20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Alert : शुरू होने वाले हैं एग्जाम, 100 फीसदी सफलता के लिए ऐसे करें प्रिपरेशन

कॉलेजों में चल रहे हैं एग्जाम, वहीं कुछ कॉलेजों में जल्द शुरू होने वाले हैं पेपर

2 min read
Google source verification
RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

जबलपुर. जिला स्तरीय युवा उत्सव और कॉलेजों में फैशर और वेलकम पार्टी के बाद अब सिटी स्टूडेंट्स के सामने एग्जाम टाइम करीब का चुका है। इसके चलते कॉलेजों में जहां चारों ओर स्टडी का माहौल नजर आ रहा है, वहीं स्टूडेंट्स अब अच्छे माक्र्स के लिए डिजिटल एजुकेशन का भी सहारा ले रहे हैं। कॉलेजों में स्टूडेंट्स पर स्टडी मैनिया कुछ इस कदर छाया हुआ है कि गार्डन से लेकर गलियारे तक स्टूडेंट्स सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेज लाइब्रेरी में भी नोट्स कलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ नजर आ रही है।

कुछ कॉलेजों में एग्जाम, कुछ में जल्द ही
शहर के कुछ कॉलेजों में अलग-अलग क्लास के लिए जहां एग्जाम शुरू हो चुके हैं, वहीं कुछ कॉलेजों में डिफरेंट कोर्सेज के लिए एग्जाम शुरू होना अभी बाकी है। ऐसे में एग्जाम की प्रिपरेशन में स्टूडेंट्स पूरी तरह से जुट चुके हैं। इसके लिए टीचर्स के ट्रिक्स के साथ सेल्फ नोट्स के कलेक्शन भी रेडी हो चुके हैं।

भा रही है गुनगुनी धूप
सुबह की पाली में लगने वाले कॉलेजों में स्टूडेंट्स को 8 से 10 बजे तक की धूप स्टडी के लिए काफी लुभा रही है। इस बीच कॉलेजों के पार्क में इस गुनगुनी धूप में बैठे-बैठे स्टडी हो रही है। एग्जाम टाइम में कॉलेजों के पार्क में इस समय स्टूडेंट्स का ग्रुप्स में इसी तरह से बैठे नजर आ रहे है। इस बीच ग्रुप स्टडी के साथ सब्जेक्ट से जुड़ा हुआ कन्फ्यूजन भी दूर हो जाता है।

डिजिटल एजुकेशन भी हेल्पफुल
एग्जाम में परफेक्ट स्कोरिंग के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स डिजिटल एजुकेशन और कंटेंट पर भी फोकस कर रहे हैं। यूजीसी और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के पोर्टल और साइट्स शुरू की गई हैं, जिसके चलते वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को मनचाहा स्टडी कंटेंट भी मिल रहा है।