जबलपुर। व्यापमं महाघोटाले में नया मोड़ आ गया है। जिस एक्सलशीट के सहारे दिग्विजय सिंह सरकार को घेरने में जुटे थे, उसे हाईकोर्ट ने फर्जी करार दिया है। यह एक्सलशीट हाईकोर्ट के पास मिस्टर एक्स की याचिका के माध्यम से पहुंची थी। ये वही मिस्टर एक्स (प्रशांत पांडे) हैं, जिनकी एक्सलशीट के सहारे दिग्विजय सिंह सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे थे।