7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Expensive horse : बधियाकरण के लिए आए दो लाख रुपए के घोड़े को दिया ड्रग का ओवरडोज, हो गई मौत

Expensive horse घोड़े को बधियाकरण के लिए वेटरनरी कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां सोमवार को मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Expensive horse

Expensive horse

Expensive horse : ड्रग ओवरडोज से दो लाख रुपए मूल्य के घोड़े की मौत का मामला सामने आया है। घोड़ा मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है। घोड़े को बधियाकरण के लिए वेटरनरी कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां सोमवार को मौत हो गई।

Expensive horse : डॉक्टर्स पर घोड़ा मालिक ने लगाया लापरवाही का आरोप


Expensive horse : वेटरनरी अस्पताल प्रबंधन बोला- खतरे के बारे में पहले बता देते हैं

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रफुल्ल खटीक ने बग्घी खींचने के लिए घोड़ा पाल रखा था। बधियाकरण के लिए उन्होंने वेटरनरी कॉलेज अस्पताल से संपर्क किया। डॉक्टरों से सहमति मिलने पर वे उसे अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए घोड़े को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया। बेहोश होने के बाद उसकी सर्जरी की गई। लेकिन वह होश में नहीं आया। सोमवार को घोड़े की मौत होने से दुखी प्रफुल्ल ने सिविल लाइन्स थाने में शिकायत देकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घोड़े को एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया था, इससे मौत हुई है।

Expensive horse : यूपी से खरीदा था घोड़ा

प्रफुल्ल ने पुलिस को बताया कि वह घोड़ा दो लाख रुपए में उत्तरप्रदेश से खरीदा था। उसकी मौत से रुपए तो डूब ही गए उनका धंधा भी खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि बग्घी शादी व दूसरे अवसरों पर बुकिंग में ले जाते थे, उसी से उनके घर का खर्च चल रहा था। घोड़ा पूरी तरह से तंदुरुस्त था और उनके परिवार का उससे बड़ा लगाव था। परिवार के लोग भी सदमे में हैं।

Expensive horse : हमारा प्रयास होता है कि हर पशु को बेहतर उपचार मिले। ऑपरेशन के बाद रिकवरी टाइम में घोड़े को होश नहीं आया। हमने अच्छे से ऑपरेशन किया था। इस तरह के हालात के बारे में पहले से बताया जाता है।

  • डॉ. अपरा शाही, डॉयरेक्टर, क्लीनिक

Expensive horse : बधियाकरण के लिए वेटरनरी अस्पताल में लाए घोड़े की मौत हुई है। उसका पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • नेहरू सिंह खण्डाते, थाना प्रभारी