26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो में लोड गैस सिलेंडरों में धमाका, दहले राहगीर, बड़ा हादसा

ऑटो में लोड गैस सिलेंडरों में धमाका, दहले राहगीर, बड़ा हादसा  

2 min read
Google source verification
gas cylinders

gas cylinders

जबलपुर . जिले में पाटन के धनेटा गांव में सोमवार शाम लोडिंग ऑटो में लोड घरेलू गैस सिलेन्डरों में आग लग गई। चंद पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। गैस सिलेन्डर बम के समान फटने लगे। एक के बाद एक हुए 20 धमाकों से राहगीर और गांव के लोग दहशत में आ गए। दोनों ओर जाम लग गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार लोडिंग ऑटो चालक ने पाटन से ऑटो में लगभग 20 घरेलू गैस सिलेन्डर लोड किए। सिलेन्डर वह शहपुरा ले जा रहा था। पाटन के ग्राम धनेटा के पास अचानक सिलेन्डरो में आग लग गई। यह देख ऑटो चालक ने बीच सड़क में ऑटो रोका और फरार हो गया। चंद पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने एक-एक कर सभी गैस सिलेन्डरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में सिलेंडर फूटने लगे। उनकी आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग दहल गए।

दोनों ओर लगा जाम

बीच सड़क सिलेन्डरों में आग लगने के कारण दोनों ओर का ट्रैफिक थम गया। आधे घंटे तक पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मियों ने किसी को आने-जाने नही दिया। आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ऑटो और सिलेन्डर को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद ट्रेफिक सुचारू हो सका। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ऑटो किसका है और उसका चालक कौन है। फायर बिग्रेड के अनुसार आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है।

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक धमाके होते रहे। धमाकों की आवाज थमने के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने सिलेन्डरो और ऑटो में लगी आग पर पानी डालकर उसे बुझाना शुरू किया। पुलिस के अनुसार करीब 20 मिनट बाद आग शांत हुई। ऑटो पूरी तरह से जल गया। उसे वहां से हटाया गया।