
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में तीन बिल्डरों से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी तिलहरी ईब्ल्यूएस क्वार्टर निवासी आकाश ग्रावकर (34) नागपुर के पास कामठी में फरारी काट रहा था। उसके ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की तो वह अवैध हथियार के साथ धराया। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि रंजिश के कारण बिल्डरों के एक पुराने पार्टनर ने बदला लेने के लिए बदमाश से मिलकर लेकर अवैध वसूली की साजिश रचा था। प्लांटिंग के धंधे से अलग किए जाने से नाराज होकर अपने पुराने तीन पार्टनरों की हत्या के लिए सुपारी दी थी।
रांझी थाना क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए धमकाने का मामला
बिल्डरों से रंगदारी मांगने वाला बदमाश नागपुर से गिरफ्तार
साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने सुपारी देने वाले बिल्डरों के पुराने पार्टनर रांझी मड़ई निवासी गनेश ठाकुर (30) और सुपारी लेने वाले शातिर बदमाश चारखंभा निवासी वसीम उर्फ वसीम डागर (39) को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आकाश और वसीम कुख्यात बदमाश है। मामले में तीन आरोपी(सुलतान खान, शनि आदिल, सलमान खान) फरार है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पुलिस के अनुसार रांझी के मड़ई निवासी सज्जन सिंह रघुवंशी, श्याम बिहारी सोनी, वरुण प्रताप सिंह सेंगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे कंसट्रक्शन का काम करते है। बेलबाग टोरिया निवासी बदमाश आकाश ग्रॉवकर ने मोबाइल पर फोन करके 15 लाख रुपए और दो प्लॉट देने की धमकाया था। आरोपी आकाश को 16 फरवरी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए थे। रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में आरोपी ने पूरी साजिश का राज उगल दिया।
बिल्डर का पार्टनर
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते के अनुसार आरोपी ने बताया कि मड़ई के सुलतान खान ने उसकी गनेश राजपूत से बात कराई थी। गनेश पहले तीनों बिल्डर का पार्टनर था। श्याम, देवा और सज्जन को मारने के लिए गनेश ने उसे 20 हजार और सुलतान ने 10 हजार रुपए दिए थे। उसने वसीम डागर को सुपारी दी थी। वसीम ने अपने साथी शनि आदिल एवं सलमान के साथ श्याम बिहारी को मारने की योजना बनाई थी।
Published on:
19 Feb 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
