28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की अदिति ने दिया ऐसा आइडिया कि दुनिया हो गई मुरीद

मुरीद हो गई दुनिया

2 min read
Google source verification
famous

famous

जबलपुर . एमपी की एक बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप का आइडिया देकर पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उनका आइडिया टॉप फाइव में सलेक्ट कर लिया गया है। कटंगा निवासी अदिति चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले सिंगापुर में हुई एनलीश कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें दुनियाभर से चुनिंदा लोग शामिल हुए।

यह कॉन्फ्रेंस सिंगापुर गवर्नमेंट द्वारा आयोजित थी। वहां उन्होंने जीरो हंगर टॉपिक पर आइडिया रखा। अदिति फूड वेस्ट पर काम कर रही हैं और इसे लेकर ही उन्होंने सिंगापुर में फूड वेस्ट एप का आइडिया देकर इसके फायदे बताए। उन्होंने लाने ले जाने में खराब होने वाले आइटम्स या अन्य तरीके से बेकार हो रहे फूड आइटम्स के उपयोग करने का आइडिया दिया है। इसके तहत जिनके यहां भी फूड वेस्ट हो रहा होगा, वह एप में जानकारी देगा और जिन्हें इसकी जरूरत होगी, वह उनसे एप के जरिए ही कॉन्टैक्ट करके उसे ले लेंगे। इससे जरूरतें भी पूरी होंगी और फूड वेस्ट भी नहीं होगा। आगामी सितंबर में इस आइडिया को और आगे बढ़ाया जाएगा।


बीटेक के दौरान ही मिला यह मौका
अदिति को यह अवसर बीटेक के दौरान ही मिला, जबकि यह मौका पीजी या रिसर्च स्कॉलर को दिया जाता है। अदिति ने बताया कि बीटेक के साथ ही उन्होंने फूड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट काम पर काम किया है। उनके इसी काम को देखते हुए ही सिंगापुर गवर्नमेंट ने उन्हें यह विशेष मौका दिया।


एक टीम में शामिल पांच अन्य देश
इस कॉन्फ्रेंस में कई देशों की टीम शामिल हुई। अदिति की टीम में छह देशों के लोग शामिल रहे। कांफ्रेंस में दुनिया भर के एक लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिनकी स्क्रीनिंग कर 30 हजार का सलेक्शन हुआ। कई चरणों में गुजरने के बाद एक हजार लोगों को चुना गया, जिन्हें सिंगापुर बुलाया गया। अदिति ने बताया कि जीरो हंगर टॉपिक पर उनके साथ मेक्सिको, चाइना, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया भी शामिल रहे।


गुजरात गवर्नमेंट के लिए किया काम
अदिति ने पीडीपीयू अहमदाबाद से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इस दौरान ही गुजरात गवर्नमेंट के लिए काम किया। एनर्जी रिसोर्सेज एंड मैनेजमेंट ने उन्हें छह महीने का प्रोजेक्ट वर्क दिया। सिंगापुर जाने से पहले फूड मैनेजमेंट फूड वेस्ट को लेकर ही अपने प्रोजेक्ट के लिए अदिति को यूएस जाने का भी अवसर मिल चुका है। वह अपनी सफलता का श्रेय पिता जबरचंद और मां साधना चोपड़ा को देती हैं।


इन क्षेत्रों में किया काम
- जूठे बचे खाने के रिसाइकिल पर
- ट्रेवल के दौरान फूड लोडिंग, अनलोडिंग में खराब होने वाला फूड आइटम के उपयोग पर काम
- अनावश्यक खरीदी वाला फूड आइटम।