19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FASHION : वसंत के महीने में इन ड्रेसेस की रहेगी डीमांड, यलो और रेड कलर्स की होगी बहार

वसंत बहार और वैलेंटाइन वीक के लिए तैयारी हो गई शुरू

2 min read
Google source verification
Fashion Tips

Fashion Tips

जबलपुर. फरवरी मंथ शुरू होने वाला है। यह मंथ एक अलग ही उत्साह लेकर आता है। महीने की शुरुआत ही वसंती बहार के साथ शुरू होगी तो वहीं कुछ दिन बाद वेलेंटाइन डे की खुमारी छाएगी। इस तरह यह फरवरी मंथ पूरी तरह उत्साह, उमंग और प्रेम के रंग में रंगा रहने वाला होगा। इसकी तैयारी अभी से ही शहर के लोगों के बीच में दिखाई देने लगी है। फरवरी में वसंत मौसम लग जाने से लोगों का मूड भी कुछ वसंती हो जाएगा। जहां प्रकृति पीले सरसों से धरती का शृंगार करेगी, वही लोग भी पीले परिधानों में नजर आने वाले हैं।

पीले रंग के कपड़ों की डिमांड इस समय बढ़ जाती है। खासतौर पर वसंत पंचमी के दिन ज्यादातर लोग पीले परिधानों में दिखाई देते हैं। शहर में वसंत पंचमी पर वेलेंटाइन डे को लेकर खास प्रिपरेशन होने लगी है, क्योंकि इस मंथ में कई तरह की थीम पार्टी भी होगी, जिसमें येलो और रेड कलर को प्रमुखता दी जाएगी। आइए जानते हैं कि फरवरी में किस तरह का माहौल संस्कारधानी में दिखाई देने वाला है।

येलो और रेड ड्रेसेज की डिमांड
फैशन डिजाइनर मोनिका ब्योत्रा ने बताया कि फेस्टिवल और खास मौके को देखते हुए सिटी गल्र्स और लेडीज उसी के अकॉर्डिंग ही ड्रेसेस डिजाइन करवाती हैं, क्योंकि अब वसंत पंचमी आने वाली है तो इसके लिए भी महिलाएं यलो साड़ी, सूट और येलो टॉप बनवा रहे हैं। इसके अलावा सात तारीख से ही वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो जाएगी। सात दिनों तक चलने वाले इस वीक में पिंक रेड जैसे कलर की ड्रेस इसकी डिमांड अधिक होती है। शहर का मार्केट भी फेस्टिवल को देखते हुए सजाया जाता है। ऐसे में फरवरी मंथ में येलो, रेड और पिंक कलर की सजावट देखने मिलेगी।

रेड रोजेस की बढ़ेगी मांग
वैलेंटाइन वीक के तहत सबसे पहले रोज डे आता है। ऐसे में लाल पीले रंगो के गुलाबों की डिमांड अधिक होती है। दुकानदार प्रामाणिक का कहना है कि फरवरी महीने में सबसे अधिक गुलाब बिकते हैं। इस वजह से वह गुलाबों की कई खेप बढ़ाने वाले हैं।

वसंत सेलिब्रेशन का दौर और रेड थीम पर पार्टी
शहर में वसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन जमकर होता है। वसंत पंचमी खासतौर पर सिटी लेडीज के बीच जमकर सेलिब्रेट की जाती है। सिटी लेडीस येलो थीम पर गेट टुगेदर रखती हैं, जिसमें गेम्स भी येलो थीम और बसंत पर ही रिलेटेड होते हैं। इसके अलावा यूथ वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करता है। इसे ध्यान रखते हुए शहर के रेस्टोरेंट भी वेलेंटाइन डे को लेकर रेड थीम पर सजाए जाएंगे। रेड और पिंक कलर से डेकोरेशन होगा।

सोशल वर्ल्ड पर दिखेगा असर
किसी भी खास मौके का असर सबसे पहले सोशल वल्र्ड पर दिखाई देने लगता है। इससे वसंत पंचमी और वेलेंटाइन वीक भी अछूता नहीं रहने वाला है। खास अवसर पर सिटी यूथ भी मोबाइल थीम से लेकर वॉलपेपर, डीपी और अपना स्टेटस वसंत और वैलेंटाइन से जुड़े ही रखने वाले हैं।