18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tattoo-पिता ने बेटे के हाथ पर गुदवा दिया अपना फोन नंबर, आपको भी चौंका देगी वजह

जबलपुर से भागकर कटनी पहुंचा बालक, आरपीएफ ने हाथ में लिखे नंबर पर कॉल करके घर वालों को दी इन्फॉर्मेशन

2 min read
Google source verification
Father made his mobile number tattoo in sons hand,Tattoos, tattoos designs, tattoos, tattoos, tattoos for women, tattoos for boys, tattoo designs for women, Father's tattoos, Father mad breaks on his hand hand, sun hand tattoo design for his father's mobile number, mobile number search, mobile Phone, Mobile Number, Mobile Market, Tattoo Design For Mobile Number, Mobile Number In Tattoo Design, Katni Police, Jabalpur Police, Crime, Crime In MP, Handiketta, HandiCapt Sun, Handicapped Sun Tattoos i

Father made his mobile number tattoo in sons hand

कटनी/जबलपुर। हाथों में टैटू और गुदने से अपना नाम लिखवाए हुए लोगों को तो आमतौर पर देखा जा सकता है लेकिन यदि किसी के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा हो तो चौंकना लाजिमी है। लेकिन एक ऐसा ही वाक्या कटनी रेलवे स्टेशन में सामने आया। जब आरपीएफ ने एक बालक को पकड़ा तो उसके हाथ में मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। इस फोन नंबर पर जब आरपीएफ ने कॉल किया तो सीधे उसके पिता से बात हुई और पुलिस ने बालक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
स्टेशन पर घूम रहा था तो हुई पूछताछ
आरपीएफ एसआई आरपी गर्ग ने बताया कि जबलपुर के फूटाताल निवासी 16 वर्षीय अंकित पिता नारायण सिंह निवासी बुधवार शाम को कटनी स्टेशन पर घूमता दिखा। संदेह होने पर बालक से पूछताछ की गई। लेकिन उसने कोई जानकारी सही नहीं दी। इसी दौरान उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा दिखा। इसमें फोन किया गया और सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया। परिजन देर रात कटनी स्टेशन पहुंचे और किशोर को अपने साथ ले गए।
इसलिए हाथ में गुदवा दिया नंबर
अंकित के पिता नारायण सिंह ने बताया कि अंकित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह घर से बार-बार भाग जाता है। उसे कई बार ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह चाहकर भी कोई सूचना किसी को नहीं दे पाता है। वह जब भी भागता है तो घर के सभी सदस्य और समस्त परिजन परेशान हो जाते है। कई बार उसे तलाशने में काफी मुश्किल हुई। इसके बाद उपाय तलाशते हुए उसके हाथ पर गुदने से घर का मोबाइल नंबर लिखवा दिया था।
छह बार से अधिक बार भाग चुका है
पिता के अनुसार अंकित छह बार से अधिक बार घर से बिना बताए यहां-वहां जा चुका है। उस पर हर वक्त निगरानी रखने का प्रयास किया जाता है। लेकिन नजर हटने पर वह कहीं भी चला जाता है। इसके पहले भी वह गुम हो गया था तो उसका पता पुलिस व अन्य लोगों से इसी मोबाइल नंबर के आधार पर मिला। इसलिए उसे ढूंढना का यहीं आसान विकल्प समझ आया तो उसके हाथ में नंबर गुदवा दिया।