
Father made his mobile number tattoo in sons hand
कटनी/जबलपुर। हाथों में टैटू और गुदने से अपना नाम लिखवाए हुए लोगों को तो आमतौर पर देखा जा सकता है लेकिन यदि किसी के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखा हो तो चौंकना लाजिमी है। लेकिन एक ऐसा ही वाक्या कटनी रेलवे स्टेशन में सामने आया। जब आरपीएफ ने एक बालक को पकड़ा तो उसके हाथ में मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। इस फोन नंबर पर जब आरपीएफ ने कॉल किया तो सीधे उसके पिता से बात हुई और पुलिस ने बालक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
स्टेशन पर घूम रहा था तो हुई पूछताछ
आरपीएफ एसआई आरपी गर्ग ने बताया कि जबलपुर के फूटाताल निवासी 16 वर्षीय अंकित पिता नारायण सिंह निवासी बुधवार शाम को कटनी स्टेशन पर घूमता दिखा। संदेह होने पर बालक से पूछताछ की गई। लेकिन उसने कोई जानकारी सही नहीं दी। इसी दौरान उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा दिखा। इसमें फोन किया गया और सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया। परिजन देर रात कटनी स्टेशन पहुंचे और किशोर को अपने साथ ले गए।
इसलिए हाथ में गुदवा दिया नंबर
अंकित के पिता नारायण सिंह ने बताया कि अंकित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह घर से बार-बार भाग जाता है। उसे कई बार ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह चाहकर भी कोई सूचना किसी को नहीं दे पाता है। वह जब भी भागता है तो घर के सभी सदस्य और समस्त परिजन परेशान हो जाते है। कई बार उसे तलाशने में काफी मुश्किल हुई। इसके बाद उपाय तलाशते हुए उसके हाथ पर गुदने से घर का मोबाइल नंबर लिखवा दिया था।
छह बार से अधिक बार भाग चुका है
पिता के अनुसार अंकित छह बार से अधिक बार घर से बिना बताए यहां-वहां जा चुका है। उस पर हर वक्त निगरानी रखने का प्रयास किया जाता है। लेकिन नजर हटने पर वह कहीं भी चला जाता है। इसके पहले भी वह गुम हो गया था तो उसका पता पुलिस व अन्य लोगों से इसी मोबाइल नंबर के आधार पर मिला। इसलिए उसे ढूंढना का यहीं आसान विकल्प समझ आया तो उसके हाथ में नंबर गुदवा दिया।
Published on:
27 Oct 2017 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
