19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फादर्स डे पर अपने पापा के लिए खरीदें कुछ खास गिफ्ट, अपनाएं ये टिप्स

16 जून को है फादर्स डे: मार्केट में मिल रहे हैं कई तरह की गिफ्ट, सिटी यंगस्टर्स चुन रहे बेस्ट

2 min read
Google source verification
fathers day story,fathers day tips

fathers day story,fathers day tips

जबलपुर. फादर्स डे के मौके पर अपने पापा के चेहरे पर मुस्कान भरने के लिए हर कोई तैयार है। खासकर बच्चे, जिन्होंने अपने पापा के लिए बहुत से गिफ्ट्स प्लान किए हैं। किड्स और यंगस्टर्स की पसंद को देखते हुए गिफ्ट्स गैलरीज भी सज गई हैं। 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा।

इसके चलते कई तरह के गिफ्ट सिटी यंगस्टर्स की मोस्ट फेवरिट चॉइस में शामिल हो चुके हैं। गिफ्ट गैलरी में भी कई तरह के गिफ्ट सख्त मिजाज डैडी के लिए आए हुए हैं। यह गिफ्ट इतने खास हैं कि इनकी एक झलक देखते ही पापा के चेहरे पर मुस्कान छा जाएगी।

कॉम्बो गिफ्ट पैक
मार्केट में ऐसे बहुत से कॉम्बो गिफ्ट पैक आ रहे हैं, जिन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। इसमें पापा के लिए स्पेशल काड्र्स और मग हैं, जिन पर डैड के लिए खास कोटेशन लिखी होती हैं। इसके अलावा डैड की पसंद से भी गिफ्ट का कॉम्बो बनवा सकते हैं, जिसमें ग्रुमिंग किट से लेकर दूसरे गिफ्ट पैक भी खास हैं।

हेल्थ केयर प्रोडक्ट
यंगस्टर्स फादर को हेल्थ केयर प्रोडक्ट भी दे सकते हैं। मार्केट में हेल्थ से रिलेटिव कई डिवाइस व गैजेट्स आ रहे हैं, जिनके जरिए कई जरूरी टेस्ट घर से ही किए जा सकते हैं। जैसे बीपी और डायबिटीज।

स्मार्ट वॉच
इन दिनों टेक्नोलॉजी में भी खास चेंज देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए फादर्स के लिए कई तरह की स्मार्ट वॉचेस भी मिल रही हैं। इसके साथ ही कई तरह के फिटनेट गैजेट्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं। यह न सिर्फ फादर्स को पसंद आएंगे, बल्कि उनकी हेल्थ के लिए भी बेस्ट रहेंगे।

पेन और दूसरी चीजें
मार्केट में डैड के लिए काड्र्स के साथ-साथ अट्रैक्टिव पेन और दूसरी जरूरी चीजें भी मिल रही हैं। इसके चलते सिटी यंगस्टर्स अपने बजट को ध्यान में रखते हुए इन डिफरेंट गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं।