जबलपुर। भारी ठंड इन दिनों अपना असर दिखा रही है। वहीं फिल्म दिलवाले में दिखाए गए ठंड के परिधान भी युवाओं को खूब भाने लगे हैं। फिल्म में लेदर जैकेट दिखाई गई है। जिसे यूथ में ही नहीं हर वर्ग में पसंद किया जा रहा है। काजोल और शाहरूख के अलावा वरुण और कृति सनोन भी इस गेटअप में नजर आ चुके हैं। अब फिल्म से इंस्पायर होकर ठंड के सीजन में लेदर जैकेट की मांग एक बार फिर बढ़ गई है।