24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलवाले की टीम ने भी पहना, ठंड में दिखना है स्टाइलिश तो पहने लेदर जैकेट

जबलपुर। भारी ठंड इन दिनों अपना असर दिखा रही है। वहीं फिल्म दिलवाले में दिखाए गए ठंड के परिधान भी युवाओं को खूब भाने लगे हैं। फिल्म में लेदर जैकेट दिखाई गई है। जिसे यूथ में ही नहीं हर वर्ग में पसंद किया जा रहा है। काजोल और शाहरूख के अलावा वरुण और कृति सनोन […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Dec 25, 2015


जबलपुर। भारी ठंड इन दिनों अपना असर दिखा रही है। वहीं फिल्म दिलवाले में दिखाए गए ठंड के परिधान भी युवाओं को खूब भाने लगे हैं। फिल्म में लेदर जैकेट दिखाई गई है। जिसे यूथ में ही नहीं हर वर्ग में पसंद किया जा रहा है। काजोल और शाहरूख के अलावा वरुण और कृति सनोन भी इस गेटअप में नजर आ चुके हैं। अब फिल्म से इंस्पायर होकर ठंड के सीजन में लेदर जैकेट की मांग एक बार फिर बढ़ गई है।


यहां हम आपको बता दें कि लेदर जैकेट का क्रेज 70-80 के दशक में भी रहा है। वहीं ठंड से बचने के लिए इस परिधान को हर वर्ग कंफर्टेबल और आकर्षक मानता है। एक बार फिर बाजार में लेदर के जैकेट नजर आ रहे हैं। दिलवाले की रिलीज से पहले फिल्म की पूरी टीम भी लेदर लुक में नजर आ चुकी है। ठण्ड से बचने के साथ ही आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इसे अपने विंटर कलेक्‍शन में शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image