
patrika
जबलपुर। फिल्म सिटी संस्कारधानी में इन दिनों प्यार करोगे, प्यार मिलेगा की शूटिंग चल रही है। 29 फरवरी तक चलने वाली शूटिंग शहर के विभिन्न हिस्सों में होगी। इसमें भंवरताल गार्डन, सत्यप्रकाश स्कूल पोलिपाथर, होटल पसरीचा, होटल शॉन
एलिजे की स्पॉट तय किए गए हैं। फिल्म मृणांक प्रोडक्शन में बन रही रही, जिसके प्रोड्यूसर डायरेक्टर कमल सराफ अग्रवाल हैं। लाइन प्रोड्यूसर सचिन शर्मा हैं। फिल्म में कोरियोग्राफी डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य ने की है।
सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म
फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से माता-पिता को बेटियों को इतना सशक्त बनाना चाहिए कि वह हर परिस्थिति का डट कर सामना कर सके। फिल्म में दर्शक देखेंगे कि निर्भया कांड जैसी घटना ना हो इसके लिए बेटियों को आत्मरक्षा में भी निपुण बनाना होगा।
40 फीसदी प्रदेश के कलाकार
फिल्म प्रोड्यूसर आशीष सराफ से बताया कि फिल्म में 40 फीसदी तक कलाकार मध्य प्रदेश के हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या जबलपुर के कलाकारों की है। शूटिंग जबलपुर और भोपाल में अधिक होनी है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर प्रिया नायर और स्वाति केसरपुरिया हैं। फिल्म की कहानी में यह दशार्या गया है कि किस तरह से गलत पार्टनर का चुना करने के युवाओं में डिप्रेशन बढ़ रहा है, जिससे वे परेशान रहते हैं।
दो शेड्यूल में होगी शूटिंग
फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नरेन्द्र ने बताया कि शूङ्क्षटग दो शेड्यूल में होगी। पहला शेड्यूल चल रहा है और दूसरा मार्च में होगा। फिल्म में मुख्य कलाकारों में मुकेश खन्ना, असरानी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, टीकू तलसानिया, आकाश गहरवार, श्रद्धा द्विवेदी, स्मृति भाटिया आदि हैं। डांसर्स में भी 50 फीसदी डांसर मप्र के अलग-अलग शहरों से लिए गए हैं।
Published on:
19 Feb 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
