
FIR against Sahara chief Subrata Roy
जबलपुर. सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं. सुब्रत राय के खिलाफ अब जबलपुर में भी एफआईआर दर्ज की गई है. राय पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडल्यू) ने गुरुवार को विभिन्न धाराओं के तहत तीन एफआइआर दर्ज की। ईओडब्ल्यू के अनुसार गोरखपुर और रांझी समेत कटनी के निवेशकों की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है.
गोरखपुर, रांझी और कटनी के 38 निवेशकों ने शिकायत की थी कि उन्होंने सहारा में 38 लाख रुपए जमा किए लेकिन परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बाद भी कंपनी ने राशि नहीं लौटाई। इस मामले में सुब्रत राय समेत अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया कंपनी की गोरखपुर स्थित शाखा में 12 निवेशकों ने 19.68 लाख रुपए जमा किए थे। परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं लौटाए गए।
पहली एफआइआर में ईओडब्ल्यू ने गोरखपुर शाखा प्रबंधक, एजेंट समेत सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया। सहारा इंडिया की शाखा रांझी में कुल 16 निवेशकों ने 16.42 लाख रुपए जमा किए थे। इनको भी अब कंपनी की ओर से पैसे नहीं दिए जा रहे। दूसरी एफआइआर में भी सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
सहारा इंडिया की कटनी शाखा में कुल 4 निवेशकों ने 2.24 लाख रुपए जमा किए थे। इनको भी परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बावजूद पैसे नहीं दिए जा रहे। निवेशकों ने मामले में बकायदा लिखित शिकायत की जिसके आधार पर हुई इस तीसरी एफआइआर में भी सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित पांच नामजद व अन्य को आरोपी बनाया गया है।
Published on:
03 Sept 2021 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
