15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में बसें न भेजने वाले आठ बस ऑपरेटर्स के ​खिलाफ एफआईआर दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बाद आरटीओ ने कराई एफआईआर

2 min read
Google source verification
election.jpg

जबलपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में बसों के अधिग्रहण का आदेश मिलने के बाद भी वाहन नहीं भेजने वाले 12 बसों के आठ ऑपरेटर्स के खिलाफ माढ़ोताल थाना पुलिस ने शुक्रवार को लोक सेवा के आदेश की अवहेलना, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 51 का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया गया। आरटीओ संतोष पॉल के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन एमपी 22 पीए 0118 के ऑपरेटर सुरेंद्र यादव, एमपी 22 पी 0129 के ऑपरेटर महेश जैन, एमपी 04 पीए 1099 के ऑपरेटर सोनू रजक, एमपी 20 पीए 0311 के ऑपरेटर आशीष जैन, बस एमपी 09 एफए 1559 के ऑपरेटर संतोष यादव, एमपी 48 पी 1179 के ऑपरेटर संतोष पाटकर, एमपी 20 पीए 0461 के ऑपरेटर मोहम्मद इजराइल, बस एमपी 20 पीए 0255, एमपी 20 पीए 0798, एमपी 20 पीए 0398, एमपी 20 पीए 0378 व एमपी 20 पीए 1065 के ऑपरेटर गणेश जायसवाल ने उक्त बसों को नहीं चुनाव कार्य के लिए नहीं भेजा।
घर में घुसकर धमकी, तोडफोड़
जबलपुर, घमापुर के द्वारका नगर इलाके में रहने वाले एक युवक के घर कुछ बदमाश गुरुवार रात घुस गए। आरोपियों ने युवक के परिजनों को धमकाया और घर पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पूरे परिवार को धमकाया। मामले में घमापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घमापुर पुलिस ने बताया कि द्वारका नगर निवासी कपिल थधानी का जय थधानी से प्रापर्टी को लेकर रंजिश चल रही है। गुरुवार रात कपिल घर पर था। तभी उसके घर में जय थधानी अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और जबरन घर में घुस गया। आरोपियों ने कपिल के घर के बाहर पथराव किया और बाहर रखे अलमारी व कांच में पथराव कर तोडफोड़ कर दी। इतना ही नहीं आराेपियों ने वहां खड़ी संजय सक्सेना की कार एमपी 20 सीएल 1052 में भी पथराव कर तोडफोड़ कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले।