जबलपुर से हर सोमवार को चलने वाली 01656 जबलपुर-पुणे स्पेशल अब 25 सिंतबर तक चलेगी। 01655 पुणे-जबलपुर 26 सिंतबर, 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस 28 सितंबर, 01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर 29 सितंबर, 02191 जबलपुर-संतरागाची 27 सितंबर, 02192 संतरागाची-जबलपुर 28 सितंबर, 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर 23 सितंबर, 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर 25 सितंबर, 01707 जबलपुर-अटारी 26 सितंबर व 01708 अटारी-जबलपुर 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। एक्सटेंशन अवधि में जबलपुर-अटारी-जबलपुर स्पेशल में एक ही एसी थर्ड का कोच लगाया जाएगा।