
fraud father sons are selling the plot of others in Jabalpur
जबलपुर। देवेश कुमार चौधरी निवासी त्रिमूर्ती नगर दमोहनाका ने एक लिखित शिकायत की कि उसने अपनी पत्नी पूजा चौधरी के नाम से करमेता कृष्णा विहार में वर्ष 2014 मे 1200 वर्गफुट का एक प्लाट 11 लाख 43 हजार रूपये में अमित यादव एवं अमित के पिता छेद़ीलाल यादव निवासी जय नगर यादव कालोनी से बैंक से ऋण लेकर क्रय करते हुये रजिस्ट्री करायी थी। दोनों के द्वारा आज दिनाॅंक तक कब्जा नहीं दिया गया, पैसे भी वापस नहीं कर रहे हैं। शिकायत थाना माढोताल से सम्बंधित होना पाये जाने पर माढोताल पुलिस द्वारा जांच की गयी।
जांच पर छेदीलाल यादव एवं उसके पुत्र अमित यादव द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेजो में छेड़छाड करते हुए किसी अन्य प्लाट को दिखाकर रजिस्ट्री कराया जाना पाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा फरार आरोपी पिता पुत्र की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। टीम के द्वारा फरार आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। साथ ही मुखबिरों को लगाया गया था। रविवार को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमित यादव अपने जय नगर यादव कालोनी स्थित घर पर आया हुआ है, सूचना पर तत्काल अमित यादव के घर दबिश दी गयी, पुलिस को देखते ही अमित यादव भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। फरार पिता छेदीलाल यादव की तलाश की जा रही है।
Published on:
06 Dec 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
