20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इस कुंड में स्नान करने से दूर होते हैं चर्मरोग, आप भी जानें इसका रहस्य

मंडला जिले में गरम पानी का कुंड है, यह नर्मदा के बैक वॉटर क्षेत्र में स्थित है, जिसका पानी वर्ष भी गरम रहता है

2 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Dec 30, 2016

garam pani kund

garam pani kund

जबलपुर। एक ऐसा चमत्कारिक कुंड जिसमें स्नान करने से चर्म रोग दूर होते हैं। ग्रामीण इसे मान्यताओं से जोड़कर देखते हैं। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि कुंड के नीचे सल्फर की चट्टानें होंगी, जिसके चलते कुंड का पानी गरम रहता है। यह पानी कई प्रकार के चर्म रोगों को ठीक करने के लिए बेहद उपयोगी है।

मंडला और जबलपुर के बीच स्थित गरम पानी कुंड में स्नान करने से चर्म रोग दूर होने का दावा किया जा रहा है। इस कुंड का पानी वर्ष भर गर्म रहता है। इसलिए इसको गरम पानी का कुंड कहा जाता है। प्राकृतिक रूप से कुंड में गरम पानी होने को लेकर कई बार रिसर्च की जा चुकी है। वैज्ञानिकों का मत है कि कुंड के नीचे सल्फर की चट्टानें है जिसके कारण इसका पानी गर्म रहता है। ठंड के मौसम में यहां का प्राकृतिक गरम पानी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की पसंद बना रहता है।

garam pani kund

दूर-दराज से आते हैं लोग

स्थानीय लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। मान्यता है कि मंडला जिले के ग्राम बबेहा में स्थित चमत्कारिक कुंड में नहाने से सभी प्रकार के चर्मरोग दूर हो जाते हैं। इससे दूर दराज से लोग यहां स्नान करने पहुंचते हैं। मंडला जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर मंडला-जबलपुर मार्ग पर बबैहा गांव से अंदर जंगल में यह कुंड स्थित है। चारों ओर पेड़ों से घिरा यह कुंड नर्मदा नदी के किनारे स्थित है।

garam pani kund

नर्मदा के बैक वॉटर क्षेत्र में है यह कुंड

बरगी डेम के बैक वॉटर क्षेत्र में यह प्राकृतिक कुंड स्थित है। पहले बारिश के मौसम में जलभराव े के कारण यह कुंड नर्मदा के पानी में डूब जाता था। लेकिन अब इस कुंड का जीर्णोद्धार किया गया है। जिससे यह कुंड पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है।

इनका कहना है कि

कुंड का पानी इसलिए गरम रहता है क्योंकि उसके नीचे रासायनिक चट्टानें होंगी। यह पानी चर्म रोगों के लिए गुणकारी होता है। यह किसी भी प्रकार का चमत्कार नहीं है। ऐसे कई कुंड देश में हैं, जहां का पानी साल भर गरम रहता है।
एचबी पालन, पर्यावरण विद्

ये भी पढ़ें

image