
garba dresses for girls
जबलपुर। मां की भक्ति और शक्ति का पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है। माता को मनाने और अपनी आस्था को प्रकट करने का सबसे सशक्त माध्यम गरबा है। जिसकी कहने को शुरुआत तो गुजरात से हुई है। लेकिन अब ये पूरे देश की धडकऩ बन चुका है। गुजराती गीतों पर आधारित गरबा अब किसी जाति रंग भेद को नहीं देखता। बल्कि माता की भक्ति और आस्था की उमंग इसकी पहचान बन गई है। द्वितीया तिथि के अवसर पर गुरुवार को फेसबुक के ग्रुप पावर ऑफ वुमन द्वारा सदर में गरबा का आयोजन कराया गया। आयोजक नीलिमा सिंह ने बताया कि इस गरबा आयोजन का उद्देश्य चैरिटी करना है। सभी महिलाओं ने पैसे एकत्रित किए। इसके बाद आयोजन हुआ, इसका जो पैसा आया वो एक बच्ची की सर्जरी में मदद के लिए दिया जाएगा। गरबा कर माता से प्रार्थना की गई कि वे बच्ची को शीघ्र स्वस्थ करें।
देखें लाइव गरबा वीडियो
यहां आज से ग्राउंड पर रिहर्सल
अलग-अलग बैच में गरबा और डांडिया की प्रैक्टिस पूरी हो चुकी है। अब जरूरत है तो केवल सभी के साथ कोआर्डिनेशन बैठाने की। डांडिया महोत्सव शुरू होने में केवल दो दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में कोई कमी ना रह जाए, इसलिए लर्नर्स अब दो दिन ग्राउंड रिहर्सल करेंगे।
पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव 2018 का आगाज 13 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस समारोह में विशेष सहयोगी कोठारी ज्वेलर्स हैं। इसकी फाइनल रिहर्सल गुरुवार और शुक्रवार को गोल बाजार मैदान में होगी।
खुले मैदान में सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी एक साथ गरबा और डांडिया खेलेंगे। फाइनल रिहर्सल में सभी लर्नर्स एक दूसरे से कोआर्डिनेशन कर पाएंगे, क्योंकि अभी तक सभी अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। अब सभी को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि मुख्य समारोह वाले दिन प्रस्तुति आकर्षक हो।
जमकर थिरके कदम, नहीं भरा मन
कच्छी जैन समाज भवन में बुधवार को हुई अंतिम रिहर्सल में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। लर्नर्स लगातार गरबा और डांडिया की प्रैक्टिस करते नजर आए। गरबा और डांडिया खेलते-खेलते उनके कदम जरूर थके, लेकिन उसके बावजूद मन नहीं भरा। यही वजह है कि देर तक गरबा और डांडिया खेलते रहे। इसके साथ ही आरती की रिहर्सल भी करवाई गई। लर्नर्स ने ट्रेनर्स से स्टेप्स संबंधी जो भी डाउट्स थे, उन्हें क्लीयर किया।
Published on:
11 Oct 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
