
Indian Railways : रेलवे की चालाकी, सिर्फ छोटा से बदलाव कर किराया बढ़ाया तीन गुना, जानें वजह
जबलपुर। माल परिवहन को आसान बनाने और ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ‘गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल’ बनाएगा। इसकी पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में स्थापना को लेकर सोमवार को जोन कार्यालय में अहम बैठक हुई। महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में नई नीति के माल परिवहन के विभिन्न पहलुओं और सरकार की विशेष रियायतों के बारे में चर्चा हुई। नई नीति में पूरी तरह से रेलवे भूमि, आंशिक रुप से रेलवे भूमि और पूरी तरह से निजी भूमि में जीएसटी टर्मिनल का विकास होना है। इसमें रखरखाव शुल्क अब रेलवे वहन करेगा। इस नीति की सभी प्रीसेङ्क्षसग मंडल के कार्यालय से की जाएगी। नई नीति में कुछ खर्चों पर रेलवे कुछ शर्तों के तहत माल ढुलाई में छूट देगा। प्रमुख रुप से सीमेंट, कोयला, कंटेनर, वैगन निर्माण और एल्युमिनियम उद्योग को प्राथमिकता दी जाएगी। महाप्रबंधक जी ने पार्टियों से इन नई गाइड-लाइन का लाभ लेने और अधिक से अधिक जीएसटी टर्मिनल विकसित करने के लिए आगे आने के लिए कहा है। बैठक में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर, जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास उपस्थित थे। बैठक में करीब 20 माल ढुलाई ग्राहक भी शामिल हुए। इसमें लोगों ने नई नीति के तहत माइग्रेट करने में और कुछ अन्य ने नए टर्मिनल विकसित करने में गहरी रूचि दिखाई है।
इधर, शहर होकर 18 फेरे लगाएगी एलटीटी-समस्तीपुर समर ट्रेन
रेलवे मुंबई से उत्तर भारत के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस(एलटीटी)-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच 18 फेरे लगाएगी। समर स्पेशल ट्रेन (01043/44) का 10 अप्रेल से 12 जून के बीच सप्ताह में दो दिन, दोनों ओर संचालन होगा।
Published on:
05 Apr 2022 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
