
लड़की बिना हेलमेट चला रही थी एक्टिवा, फिर उसके साथ हुआ कुछ ऐसा- देखें वीडियो
जबलपुर। हेलमेट पहनना कानून का पालन करना नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा करना भी है। जो हेलमेट नहीं पहनते हैं वे जीवन से खिलवाड़ कर गाड़ी चलाते हैं। कुछ दिनों पहले एक लड़की बिना हेलमेट पहने एक्टिवा लेकर घर से निकली थी, सामने से अचानक एक मवेशी आ गया, और वह जा भिड़ी। जिससे उसे सिर में इतनी गहरी चोटें आईं कि उसकी मौत हो गई। इसलिए जीवन से खिलवाड़ न करें, और हेलमेट जरूर पहनें। ये बात थाना प्रभारी संजय दुबे ने एक कार्यक्रम में शामिल युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।
सड़कों पर सबसे ज्यादा दुर्घटना में मौत का कारण हेलमेट नही लगाने से होती हैं। खासकर राष्टीय राजमार्ग में दुर्घटना में घायल होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण असुरक्षा और नियमों का पालन नही करना है। सिहोरा नगर राष्टीय राजमार्ग 7 पर बसा हुआ है। ऐसे में यहां दुर्घटना की संभावनाए सबसे ज्यादा है। हादसों से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें। कार और दूसरे वाहन चालक सीट बेल्ट बांधकर यात्रा करें। ये बात टीआई संजय दुबे ने राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण के रोड सेफ्टी अवेयनेस कैम्पेन में सोमवार को लोगों से कही।
सिहोरा बस स्टैंड में आयोजित केम्पेन में समाजसेवी विनय असाटी, नायब तहसीलदार अरुण दुबे, एलएंडटी सेक्शन इंचार्ज शेलेंद्र चौधरी, इंस्ट्रक्टर शाबीर मोमिन, सेफ्टी इंचार्ज पीके सिंह, विकल्प अवस्थी, अनसन जेएस, रवि शर्मा ने लोगों को डेमो के जरिए सड़क पर सुरक्षित चलने की जानकारी दी।
बच्चों को न चलाने दें वाहन, नियमों का पालन करें- अधिकारियों ने कैम्पेन में बताया कि माता-पिता बच्चों को स्कूल समय पर ही वाहन खरीदकर दे देते हैं। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने न दें। रोड पर चलते समय नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
padmavat ban BIG NEWS पद्मावत मप्र में रिलीज होगी या लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
Published on:
22 Jan 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
