
girls wedding ladki ki shadi hindi news
जबलपुर. मप्र सरकार जनहितैषी ऐसे ही नहीं कही जाती, बल्कि वह काम भी करती है। खासकर गरीब परिवारों की बेटियों के लिए शिवराज सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री रहते कन्यादान जैसी सफल योजना बनाकर हजारों परिवारों को राहत दिलाई है। वहीं प्रदेश की दिव्यांग बेटियों के लिए भी प्रदेश सरकार ने योजना बनाई, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब उसमें एक ऐसा बदलाव किया गया है, जो हर किसी को लुभाने के साथ उसे प्रोत्साहित भी करेगा। दरअसल दिव्यांग बेटी से शादी करने पर पहले ५० हजार रुपए दिए जाते थे, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर बढ़ाकर २ लाख रुपए कर दिया है। यह राशि बतौर प्रोत्साहन दी जाएगी।
READ MORE-
Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां
FECTS- योजना में बदलाव, दिव्यांग से विवाह करने पर अब प्रोत्साहन राशि मिलेगी दो लाख
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पती में से किसी एक के दिव्यांग होने पर दो लाख रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र देने का प्रावधान किया गया है। पहले यह राशि 50 हजार थी। इसी तरह विवाहित दम्पती में से दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है।
दम्पति आयकरदाता नहीं होना चाहिए
शासन की सूचना के अनुसार पात्रता के लिए दम्पति आयकरदाता नहीं होना चाहिए। यदि दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह करता है, तो 25 हजार रुपए की अतिरिक्तसहायता राशि सामग्री एवं कन्या के मोबाइल के लिए तीन हजार रुपए देने का भी प्रावधान है। इस सम्बंध में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
06 Mar 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
