16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp के इस जिले की जमीन में सोना ही सोना, चालीस सालों से चल रही खुदाई

- १९६७ से चल रही सोने के लिए खुदाई

2 min read
Google source verification
gold mines of india-mp

gold mines of india-mp

जबलपुर। चालीस सालों के अथक प्रयास अब रंग लाने को हैं। कटनी जिले की जमीन अब सोना उगलने के लिए तैयार है। सबकुछ यदि ठीक रहा तो जल्द ही जिले की जमीन से सोना निकालने का काम शुरु हो जाएगा। जिले के इमलिया में केंद्र व राज्य सरकार के बीच खनन को लेकर रिपोर्ट फाइनल कर दी गई है। दो माह में खदान की नीलामी की जाएगी। खनिज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले की जमीन में सोना होने की बात जब पहली बार सामने आइ्र थी तब अनेक गांवों में लोगों ने अपने खेत-खलिहान भी खोद डाले थे। जमीन में सोना की खदानें होने की जानकारी मिलने के बाद जिले की जमीनों के भाव भी बढ़ गए थे।

पहली बार मिला सोना
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे के बाद इमलिया देशभर में चर्चित हो गया था। यहां सर्वे के बाद टीम को जमीन में बड़ी मात्रा में सोना मिला था। टीम ने रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्रस्तुत की थी, जिसमें 6 हैक्टेयर एरिया में लगभग साढ़े तीन लाख टन सोना होने का अनुमान लगाया गया है। इस संबंध में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव मनोहर दुबे का कहना है कि मध्यप्रदेश मे पहली बार सोना मिला है। कटनी जिले के इमलिया में अप्रैल-मई तक इसके लिए नीलामी की जाएगी।


खुशी से झूमे लोग
इमलिया में जीएसआई चार बार सर्वे कर चुकी है। शुरुआती सवे आज से करीब ४० साल पहले शुरु हुआ था। पहली बार 1967, दूसरी बार 1997, तीसरी बार 2016 तथा 13 सितंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक यहां जीएसआई सर्वे कर चुकी है। लंबे समय तक यहां टीम ने कैंप भीलगाया। जीएसआई द्वारा यहां छह स्थानों पर खुदाई करके धातुएं निकाली गई थीं। जब यहां पीली महंगी धातु मिलने की पुष्टि हो गइ्र तो हर कोइ्र खुशी से झूमने लगा। सोने की खुदाइ्र शुरु होने के बाद जिले का औद्योगिक वातावरण बदलने की उम्मीद जताइ्र जा रही है।

कटनी की जमीन उगलेगी सोना-
१९६७ से २०१७ तक हुई खोज
दो माह के भीतर ्रइमलिया में खदान की होगी नीलामी
छह हैक्टेयर क्षेत्र में हे सोना
करीब ३.५० लाख टन सोने का अनुमान