30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने का अकूत भंडार देख वैज्ञानिक हैरान, एमपी में 100 हेक्टेयर जमीन में कई टन सोना

Gold reserve found in MP: मध्य प्रदेश में जहां अब तक मिलता था लौह अयस्क, उसी जमीन में निकला सोना.. खुशी में चूर उत्साहित दिखे भू-वैज्ञानिक बोले, यहां कई टन सोना निकलने की संभावना...

less than 1 minute read
Google source verification
gold reserve found in MP Geologist Excited to see the gold treasure

जबलपुर. एमपी में मिला सोने का अकूत भंडार. (image source: social media)

Gold reserves found in MP: लौह अयस्क की खदानों के लिए पहचाने रखने वाले जबलपुर में अब सोना मिला है। इसने भू-वैज्ञानिकों के चेहरे पर चमक ला दी है। जिले की सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी क्षेत्र में लौह और मैगनीज अयस्क के साथ गोल्ड और अन्य धातुओं की मौजूदगी दर्ज की गई है। अब तक कटनी जिले में सोने की एक परत का पता कुछ वर्ष पहले चला था। लंबे समय की खोज के बाद कटनी से लगे जबलपुर में इस धातु का पता चला है।

कई टन भंडार

कुछ समय पहले भौमिकी-खनिकर्म विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के भू-वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में सर्वेक्षण में नमूने एकत्र किए थे। रासायनिक विश्लेषण में सोने सहित अन्य धातुओं की मौजूदगी का पता चला। अनुमान है, सोने का भंडार करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र में है। इसमें कई टन सोना होने की संभावना वैज्ञानिक जता रहे हैं।