1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के सताए मजदूरों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन होगा इंटरव्यू

सात हजार प्रवासी श्रमिक हैं जबलपुर जिले में    

2 min read
Google source verification
majdoor

majdoor

जबलपुर। दूसरे प्रदेशों से जबलपुर जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को अब ऑनलाइन रोजगार मिलेगा। नियोक्ता एनआइसी के वीडियो कान्फे्रंसिंग रूम में बैठकर अलग-अलग तहसीलों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे श्रमिकों से बातचीत कर उन्हें काम देंगे। अभी की स्थिति में पंजीकृत नियोक्ताओं की संख्या तो अधिक हो गई है लेकिन वे श्रमिकों को उस अनुपात में रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। जिले में करीब सात हजार प्रवासी श्रमिक आए हैं। इनकी अपनी विशेषज्ञता है। सभी अलग-अलग कामों में माहिर हैं। वहीं कुछ अकुशल श्रमिक भी हैं। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में उत्पन्न हुए संकट के कारण वे वापस जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आ गए। लेकिन अभी ये श्रमिक बेरोजगार हैं। रोजगार सेतु के जरिए नियोक्ताओं का पंजीयन कराया गया। पंजीयन के बावजूद कम श्रमिकों को रोजगार मिला है।
तैयारी अधूरी, आज नहीं होगा मेला
ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन शनिवार को होना था लेकिन विभागों की तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि न तो नियोक्ता तय हो पाए थे न ही वे श्रमिक जिन्हें रोजगार दिया जाना। इस काम की जिम्मेदारी जिला रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को दी गई थी। जिले के लिए करीब 50 रिक्तियां पहले दौर में निकाली गई। श्रमिकों की संख्या करीब 150 रखी गई थी। अभी की स्थिति में करीब दो दर्जन वृहद उद्योगों में से एक ने एक मजदूर को काम दिया है। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र ने अभी एक श्रमिकों को भी रोजगार नहीं दिया। ठेकेदारों ने सबसे अधिक 182 श्रमिक रखे हैं। सैकड़ों बिल्डर्स हैं लेकिन उन्होंने केवल दस श्रमिकों को काम पर रखा। प्लेसमेंट एजेंसी 40, लेबर कांटे्रक्टर ने 15 और ग्राम पंचायतों ने भी 132 लोगों को मनरेगा के तहत काम दिया है।
प्रवासी श्रमिकों रोजगार की वर्तमान स्थिति
संस्था--रोजगार
वृहद उद्योग-01
एमएमएमई-00
ठेकेदार--182
बिल्डर्स-10
प्लेसमेंट एजेंसी- 40
लेबर कांटे्रक्टर-15
अन्य नियोजक-28
ग्राम पंचायत- 132
सप्लायर-00
व्यावसायिक प्रतिष्ठान-00

उप संचालक रोजगार एमएस मरकाम ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी ऑनलाइन रेाजगार मेला को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।