जबलपुर। वैसे तो सांवले लोगों का के्रज वैदिक युग से रहा है, लेकिन आजकल गोरे होने की होड़ मची है। इसके लिए तरह-तरह की फेयरनेस क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं। जानकारों की मानें तो कुछ छोटे-मोटे घरेलू उपाय अपनाकर भी त्वचा में फेयरनेस क्रीम के बराबर निखार लाया जा सकता है। हल्दी और मलाई के पेस्ट से शरीर की मालिश और इसके बाद ठंडे पानी से स्नान इसका पहला तरीका है। इससे गोरे होने के साथ त्वचा की कांति बढ़ती है। तेज धूप से शरीर का बचाव भी त्वचा को निखार प्रदान प्रदान करता है।