3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल के टीचर ने दहेज में मांगे 11 लाख और कार, लड़की ने करा दी एफआइआर

Government teacher : एक सरकारी शिक्षक ने सगाई के बाद लड़की के पिता से दहेज में 11 लाख और लग्जरी कार मांगी।

2 min read
Google source verification

Government teacher : एक सरकारी शिक्षक ने सगाई के बाद लड़की के पिता से दहेज में 11 लाख और लग्जरी कार मांगी। मांग पूरी नहीं होने पर शादी के 5 दिन पहले रिश्ता तोड़ दिया। लड़की के पिता जब उसे मनाने पहुंचे तो उन्हें घर से निकाल दिया। लड़की ने बुधवार रात गोहलपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई। गोहलपुर पुलिस ने शैलेंद्र झारिया समेत उसके परिवार के 9 लोगों को आरोपी बनाया है।

pahalgam terror attack reaction: मां हिन्दुस्तानी, बच्चे पाकिस्तानी, उलझन में पुलिस, मांगा मार्गदर्शन

Government teacher : 6 मई को थी शादी

पुलिस ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी सुहागी निवासी शैलेन्द्र झारिया सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उसका विवाह 22 वर्षीय युवती से तय हुआ। सगाई 27 अप्रेल को हुई। शादी छह मई को होनी थी। सगाई में लड़की के परिजन ने दो लाख रुपए नकद, सवा लाख रुपए की अंगूठी और 60 हजार रुपए के कपड़े वर पक्ष को उपहार में दिए। वधु पक्ष ने शादी के लिए हॉल से लेकर कैटरिंग, सजावट का सामान और उपहार में देने का सामान भी खरीदा।

Government teacher : फोन कर रुपए मांगे

पुलिस के अनुसार 29 अप्रेल की शाम चार बजे युवती के पिता को शैलेन्द्र की मां सरोज ने फोन किया। दहेज में कार और 11 लाख रुपए मांगे। यह सुनकर वधु पक्ष घबरा गया। वे शैलेन्द्र के घर गए। वहां शैलेन्द्र की मां सरोज, पिता भगवत, बहन शिल्पी, भाई पवन राज, आस्था, शुभम, चंद्रिका और उमा ने बिना कार और रुपए के शादी से इंकार कर दिया। धमकी दी कि वे छह मई को शैलेन्द्र की शादी कहीं और कर देंगे। वधु पक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद गोहलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।