scriptgovt vacancy 2025 : राज्य स्तरीय एलाइड इंस्टीट्यूट में 54 पद खाली, यहां अटकीं नियुक्ति | govt vacancy 2025: 54 posts vacant in state level allied institute | Patrika News
जबलपुर

govt vacancy 2025 : राज्य स्तरीय एलाइड इंस्टीट्यूट में 54 पद खाली, यहां अटकीं नियुक्ति

govt vacancy 2025 : लकवा, कंधा, कमर के दर्द, चोट के असहनीय दर्द व अन्य विकृति से पीडि़त मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तर के एलाइड इंस्टीट्यूट नियुक्ति के फेर में अटका हुआ है।

जबलपुरMar 25, 2025 / 11:45 am

Lalit kostha

govt vacancy 2025 : लकवा, कंधा, कमर के दर्द, चोट के असहनीय दर्द व अन्य विकृति से पीडि़त मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तर के एलाइड इंस्टीट्यूट नियुक्ति के फेर में अटका हुआ है। स्पेशलाइज्ड केन्द्र शुरू हो तो फिजियोथेरेपी, डीएमएलटी, बीएमएलटी, ओटी टेक्नीशियन की प्रायोगिक शिक्षा सुविधा बढ़ेगी। इसका पूरा सेटअप भी तैयार है।

यह भी पढ़ें

जबलपुर के दबंग पत्रकार गंगा पाठक फरार, कई ठिकानों में पुलिस के छापे, नहीं मिली अग्रिम जमानत

govt vacancy 2025 : मेडिकल कॉलेज में पूरा सेटअप तैयार
इंस्टीट्यूट शुरू हो तो फिजियोथैरेपी की डिग्री और पीजी डिप्लोमा की बढ़ जाएंगी सीट

govt vacancy 2025
Rampur Physiotherapy Center

govt vacancy 2025 : अब तक अनुशंसा नहीं

इंस्टीट्यूट में भर्ती के लिए पदों की अहर्ताओं के संबंध में एलाइड काउंसिल ने अब तक अनुशंसा नहीं की है। काउंचिल की अनुशसा के बाद ही इंस्टीट्यूट आकार ले सकेगा। ये राज्य का दूसरा एलाइड इंस्टीट्यूट होगा। अभी तक केवल इंदौर मेडिकल कॉलेज में ही एलाइड इंस्टीट्यूट की सुविधा है।

govt vacancy 2025 : सेंट्रलाइज्ड सिस्टम

एलाइड इंस्टीट्यूट में पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा। जिसमें फिजियोथेरेपी, डीएमएलटी, बीएमएलटी, ओटी टेक्नीशियन के डिग्री व डिप्लोमा कोर्स इंस्ट्टीट्यूट से संचालित होंगे। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एलाइड इंस्ट्ीट्यूट के सभी कोर्स अलग-अलग भवनों में संचालित हो रहे हैं, ये सेटअप तकनीकी रूप से अनुकूल नहीं है।
govt vacancy 2025
Benefits of Physiotherapy

govt vacancy 2025 : कई विधाओं के विशेषज्ञ होंगे तैयार

एलाइड इंस्टीट्यूट न्यूरो, आर्थो, कार्डियक, गायनिक के फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। स्टेट एलाइड इंस्टीट्यूट में वार्ड भी होंगे। पैरालिसिस व असहनीय दर्द के इलाज के लिए आए मरीज वार्ड उपलब्ध होने पर यहां भर्ती होकर कई दिन तक इलाज ले सकेंगे। वर्तमान में उन्हें एक-दो दिन फिजियोथेरेपी कराकर वापस लौट जाना पड़ता है, जबकि इतना समय पर्याप्त नहीं होता है।

govt vacancy 2025 : फैक्ट फाइल

govt vacancy 2025 : वर्तमान सेटअप फिजियोथैरेपी डिग्री का

-50 सीट ग्रेजुएशन की
-25 सीट पीजी की
-बढ़ेगी सीट

govt vacancy 2025 : फिजियोथेरेपी व टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स में छात्र

-150 के लगभग छात्र आते हैं एक सत्र में
-500 कुल छात्र फिजियोथेरेपी व टेक्नीशियन में
govt vacancy 2025

govt vacancy 2025 : स्टेट एलाइड इंस्टीट्यूट में इस प्रकार नियुक्ति का प्रस्ताव

-54 पद स्वीकृत, जिसमें शैक्षणिक व अन्य शामिल
-50 लाख से 1 करोड़ के नए उपकरण मिलेंगे

govt vacancy 2025 : पैरामेडिकल के सभी कोर्स एक ही जगह से संचालित हों, ये प्रयास है, इसके साथ ही एलाइड इंस्टीट्यूट स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी जल्दी ही पहल की जाएगी।
  • डॉ.नवनीत सक्सेना, डीन, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज

Hindi News / Jabalpur / govt vacancy 2025 : राज्य स्तरीय एलाइड इंस्टीट्यूट में 54 पद खाली, यहां अटकीं नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो