1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAID: जीएसटी चोरी पर पड़ी रेड, दो करोड़ से ज्यादा वसूले

जीएसटी चोरी पर पड़ी रेड, दो करोड़ से ज्यादा वसूले  

2 min read
Google source verification
street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees

street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees

जबलपुर। कोयला की सप्लाई, परिवहन और प्रोसेसिंग का काम करने वाली फर्म पर स्टेट टैक्स एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर जीएसटी की चोरी उजागर की है। फर्म 9 महीने से न जीएसटी जमा कर रही थी न रिटर्न। अनूपपुर में हुई इस कार्रवाई के दौरान फर्म के द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए दो करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स चालान के माध्यम से जमा किया। एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के द्वारा आर्यन इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड अनूपपुर के व्यवसाय स्थल पर मप्र माल और सेवा कर अधिनियम ए 2017 की धारा- 67 (2) के तहत छापे की कार्रवाई की, जो कि मंगलवार रात तक पूरी हुई।

अनूपपुर में एंटी इवेजन ब्यूरो का कोयला कारोबारी फर्म पर छापा
9 माह से जमा नहीं किया जीएसटी, दो करोड़ से ज्यादा का टैक्स वसूला
फर्म के द्वारा कोयले का क्रय
विक्रय, कोयले का परिवहन एवं कोल वाशरी प्लांट में प्रोसेसिंग व हैंडलिंग का कार्य किया जाता है। छापे की कार्रवाई में यह बात सामने आई कि फ र्म ने बीते नौ महीनों से टैक्स व जीएसटी रिटन्र्स जमा नहीं किए।

इस पर एंटी इवेजन ब्यूरो (एईबी) की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेज, बिल बुक और स्टॉक से लेकर तमाम पहलुओं पर जांच की गई। कारोबारी के द्वारा गलती स्वीकारते हुए कर, उपकर, ब्याज एवं पेनल्टी के रूप में 19 चालानों के जरिए 2 करोड़ 10 लाख 26 हजार 913 रुपए की राशि जमा कराई। कार्रवाई में उपायुक्त आरके ठाकुर के अतिरिक्त बृजेन्द्र सिंह मरावी, एसपीएस बघेल, रत्नेश परिहार तथा नितिन तिवारी शामिल थे।

कोयला की खरीदी-बिक्री के अलावा परिवहन और प्रोसेंसिंग करने वाली फर्म आर्यन इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 9 महीने से टैक्स और जीएसटी रिटर्न जमा नहीं किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई की गई। फर्म ने टैक्स जमा किया है।
- सुनील मिश्रा, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, एईबी जबलपुर