
Hacking Facebook id
जबलपुर . रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक की फेसबुक आईडी हैक कर ली और उसके दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। युवक और उसके दोस्तों के बीच भी विवाद की स्थिति बन गई। राज्य सायबर पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से फेसबुक आईडी हैक करने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम भी जब्त कर ली है।
राज्य सायबर एसपी से की शिकायत
एसपी राज्य सायबर सेल जबलपुर अंकित शुक्ला ने बताया कि लालमाटी घमापुर निवासी आशीष गोटिया ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर कोई उसके दोस्तो को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। इससे उसकी छवि धुमिल हो रही है। यहां तक कि कई दोस्तों से विवाद की भी स्थिति निर्मित हो गई थी। प्रकरण में निरीक्षक विपिन ताम्रकार को जांच के निर्देश दिए गए।
सबक सिखाने आईडी हैक की थी
टीम ने जांच कर लालमाटी निवासी देवेंद्र वंशकार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में देवेंद्र वंशकार ने बताया कि आशीष गोटिया से उसकी रंजिश है। उसे सबक सिखाने के लिए ने उसने उसकी आईडी हैक की थी। उसे गिरफ्तार करने में सायबर सेल की एसआई श्वेता सिंह, आरक्षक अजीत गौतम, अवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्या करें
-सोशल मीडिया पर प्राईवेसी सेटिंग रखें ।
-ई-मेल आईडी का प्रयोग कर ही फेसबुक अकाउंट बनाएं।
-फेसबुक में फोटो अपलोड करते समय प्रायवेसी मे ओनली मी या ओनली फ्रेंड का विकल्प रखें ।
यह न करें-
- किसी भी अंजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें ।
-सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी व परिवार की फोटो शेयर न करें।
-किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाइल ना दें।
Published on:
05 Nov 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
