25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे अनोखा holi celebration, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे happy holi – देखें वीडियो

कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिनकी होली सूखी नजर आ रही है

2 min read
Google source verification
happy holi images holi celebration 2018 holi 2018 video

happy holi images holi celebration 2018 holi 2018 video

जबलपुर। त्यौहार सभी के लिए आते हैं सभी को खुशी उमंग और उत्साह का संदेश देने आते हैं। मेल-मिलाप से लेकर भाईचारे तक की बात इन त्यौहारों में छुपी होती है। हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार त्यौहारों को मनाता है काहे होली दीवाली कोई भी त्यौहार हो। होली की बात करें तो सभी के घरों में रंग गुलाल आ चुके हैं। उनके बच्चे नई पिचकारियां और मुखोटे लेकर आए हैं। किंतु कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिनकी होली सूखी नजर आ रही है। इन बच्चों के जीवन में रंग भरने के लिए शहर के सामाजिक संगठनों में कमर कस ली है।

पिछले 3 दिनों में जगह जगह जाकर यह संगठन जरूरतमंद बच्चों के बीच होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। गुरुवार को भी एक ऐसे ही संगठन ने जरूरतमंद बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल और मुखोटे बांटकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दी। बच्चे रंग गुलाल पाकर खुशी से झूम उठे। दीपमाला केसरवानी के नेतृत्व में आर्ना फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर त्रिमूर्ति नगर में होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें -

यहां मुखौटे करते हैं होली विश, सबसे जुदा है इस शहर की होली

होली पर बन रहा ये दुष्ट योग , कुंभ राशि से फैल सकती है समाज में अशांति

Holi Messages in Hindi गुलाल लगाने में न हो मलाल, संदेशों में घुली हो मिठास

होली में बढ़ जाता है इस घातक बीमारी का खतरा, हर साल हजारों लोग होते हैं शिकार

होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा

ये है दुनिया की फायरप्रूफ लेडी, बैठ गई आग में फिर भी नहीं जली

होलिका दहन: होलिका की ऐसे करें पूजा, आग के फेरे लगाने से आता है पैसा


सबसे पहले होली के गीतों पर सभी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उन्हें गुलाल लगाया। इसके बाद पवन तिवारी, ललिता विश्वकर्मा, सुमन सराफ, भोले शंकर सोनी, मनीष विश्वकर्मा, दीपमाला केसरवानी ने बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल और मुखोटे बांटे। जिसे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को हानिकारक होली और उसके प्रभावों से भी अवगत कराया। शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के नए फाउंडेशन के सदस्यों के साथ होली सेलिब्रेट की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें

image