
happy holi images holi celebration 2018 holi 2018 video
जबलपुर। त्यौहार सभी के लिए आते हैं सभी को खुशी उमंग और उत्साह का संदेश देने आते हैं। मेल-मिलाप से लेकर भाईचारे तक की बात इन त्यौहारों में छुपी होती है। हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार त्यौहारों को मनाता है काहे होली दीवाली कोई भी त्यौहार हो। होली की बात करें तो सभी के घरों में रंग गुलाल आ चुके हैं। उनके बच्चे नई पिचकारियां और मुखोटे लेकर आए हैं। किंतु कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिनकी होली सूखी नजर आ रही है। इन बच्चों के जीवन में रंग भरने के लिए शहर के सामाजिक संगठनों में कमर कस ली है।
पिछले 3 दिनों में जगह जगह जाकर यह संगठन जरूरतमंद बच्चों के बीच होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। गुरुवार को भी एक ऐसे ही संगठन ने जरूरतमंद बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल और मुखोटे बांटकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दी। बच्चे रंग गुलाल पाकर खुशी से झूम उठे। दीपमाला केसरवानी के नेतृत्व में आर्ना फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर त्रिमूर्ति नगर में होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें -
होली पर बन रहा ये दुष्ट योग , कुंभ राशि से फैल सकती है समाज में अशांति
सबसे पहले होली के गीतों पर सभी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उन्हें गुलाल लगाया। इसके बाद पवन तिवारी, ललिता विश्वकर्मा, सुमन सराफ, भोले शंकर सोनी, मनीष विश्वकर्मा, दीपमाला केसरवानी ने बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल और मुखोटे बांटे। जिसे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को हानिकारक होली और उसके प्रभावों से भी अवगत कराया। शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के नए फाउंडेशन के सदस्यों के साथ होली सेलिब्रेट की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Published on:
01 Mar 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
