17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में खुला था देश का पहला इंडियन कॉफी हाउस

अब भी है मुख्यालय, सहकारिता की मिशाल, प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कामरेड एके गोपालन ने किया था कोऑपरेटिव सोसायटी का गठन

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Dec 26, 2015

जबलपुर। एक जमाना एेसा भी था, जब देश के कई शहरों में बौद्धिक विचार-विमर्श, राजनीतिक/साहित्यिक चर्चा के बैठक केंद्र इंडियन कॉफी हाउस भी हुआ करते थे। एक दौर एेसा भी रहा, जब इंडियन कॉफी हाउस को कम्यूनिस्टों का क्वालिटी टाइम जोन भी कहा जाता था। बेहतरीन आतिथ्य सेवा। स्वच्छ धवल वेटर्स के शांत/मुस्कुराते चेहरे आम होटलों पर चाय-नाश्ता करने वालों के लिए हमेशा अलग ही नजर आते हैं। तमाम खूबियों वाले कॉफी हाउस की शुरुआत जबलपुर से हुई थी। जबलपुर इसका मुख्यालय है।


1940 में स्थापना
कम ही लोगों को मालूम होगा कि गोरों के शासनकाल में सन् 1940 में भारत में इंडियन कॉफी हाउस का जन्म हुआ। उस दौरान काफी के बीज और कॉफी के उत्पादों के प्रचार के लिए भारत कॉफी बोर्ड बनाया गया था। गोरे अपनी मेम व मित्रों के साथ कॉफी हाउस में बैठकर गर्म कॉफी की चुस्कियां लिया करते थे। 1957 तक यह अच्छी-खासी विदेशी मुद्रा अर्जित करने का साधन बन गया।

ऐसे हुआ गठन
1950 के दशक में कर्मचारियों की छंटनी होने से खलबली मच गई। लेबर यूनियन से भी सहयोग नहीं मिला, तो कामरेड एके गोपालन एवं प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कोऑपरेटिव सोसायटी का गठन किया। जबलपुर में इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. अस्तित्व में आई और 1958 में जबलपुर में पहले कॉफी हाउस की शुरुआत हुई। 16 कर्मचारियों से जबलपुर से शुरुआत देश भर में 100 से अधिक कॉफी हाउस की शृंखला तक पहुंच गई। इसमें 4000 कर्मचारियों को रोजगार मिल रहा है।


कई राज्यों में ब्रांच
इंडियन कॉफी हाउस मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तामिलनाडु जैसे 18 राज्यों के अलावा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों एनटीपीसी, एनएमडीसी, इस्पात संयत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। आईएसओ सर्टिफाइड को-ऑपरेटिव सोसायटी आज जबलपुर शहर में छह काफी हाउस संचालित कर रही है।

16 कर्मचारियों से शुरू हुई इंडियन कॉफी हाउस
100 से अधिक स्थानों में पहुंची शृंखला
18 राज्यों में सेवा
1940 में शुरुआत
1958 में पहले कॉफी हाउस की शुरुआत

ये भी पढ़ें

image