1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहत की बात: फ्रिज में रखा खाना कर सकता है बीमार, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

सेहत की बात: फ्रिज में रखा खाना कर सकता है बीमार, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

2 min read
Google source verification
fridge benefits

Refrigerators

fridge benefits : भागदौड़ भरी जिंदगी में फ्रिज अहम हिस्सा बन गया है। समय की बचत करने या बचा हुआ खाना खराब होने से बचाने के लिए ज्यादातर लोग फ्रिज में रख देते हैं। ये आदत लोगों को बीमार कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार आटा, उबली दाल, कटी सब्जियां, फल जैसी चीजें फ्रिज में स्टोर करके रखना हेल्दी लाइफ के लिए ठीक नहीं है।

जबलपुर में बन रहा सात मंजिला सुपर स्पेशलिटी एक्सटेंशन भवन, ये मिलेंगी नई सुविधाएं

fridge benefits : फ्रिज में रखा खाना नुकसानदायक

डॉक्टर्स के अनुसार फ्रिज में खाना स्टोर करके रखना सेहत के लिए नुकसानदायक है। खासकर रसदार खाद्य सामग्री का स्वाद बदल जाता है। इनको खाने से फूड प्वाइजनिंग तक हो सकती है। इसी तरह फ्रिज में जरूरत से ज्यादा फल, सब्जियां होने के कारण उसमें जगह कम बचती है। इस खाने से दस्त व पेट दर्द की समस्या पैदा होती है।

fridge benefits : गर्म खाना नहीं रखें

एक्सपर्ट के अनुसार फ्रिज में वहीं खाना या सब्जियां रखनी चाहिए जिनका सामान्य तापमान हो। गर्म भोजन या दूध रखने से इसका भीतरी तापमान अस्थिर हो जाता है। यह फ्रिज को खराब कर सकता है। इससे दूसरे भोजन जल्दी खराब हो सकते हैं। उसकी गुणवत्ता और स्वाद पर भी प्रभाव पड़ता है।

fridge benefits : विशेषज्ञ बोले…

फ्रिज में रखे खाने में प्रोटीन, विटामिन कम हो जाते हैं। तापमान बार-बार ऊपर-नीचे होने से माइक्रोन्यूट्रिएंट्स ब्रेक हो जाते हैं। ये शरीर के लिए फायदेमंद नहीं रह जाते हैं।फ्रिज में रखा खाना तुरंत नहीं खाएं। उसे एक बार सामान्य तापमान में आने दें। इसके बाद ही गर्म करें। अधिकतम सुबह से शाम तक ही भोजन फ्रिज में रखें।

  • डॉ. पंकज ग्रोवर, आरएमओ, जिला अस्पताल