29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुर्गी बकरी और बिल्ली को लगी लू, सामने आए 250 मामले

heat stroke : तेज गर्मी का असर इंसानों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों और पक्षियों पर भी पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
heat stroke

heat stroke

heat stroke : तेज गर्मी का असर इंसानों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों और पक्षियों पर भी पड़ रहा है। बीते कुछ हतों में पशु-पक्षियों में हीट स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हुई है। वेटरनरी अस्पताल में बड़ी संया में ऐसे मामले आ रहे हैं। इसमें डॉग, बकरी, बिल्ली से लेकर मुर्गी, तोते जैसे पक्षी भी शामिल हैं। पिछले एक पखवाड़े में 250 मामले हीट स्ट्रोक के सामने आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में अत्यधिक वृद्धि से पशुओं को हीट स्ट्रोक, त्वचा रोग और चयापचय से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में पशुपालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतना चाहिए।

जबलपुर में जल्द आएगा दूसरा टी-72 टैंक, टीम चेन्नई रवाना, होगा ये काम

heat stroke : सबसे ज्यादा प्रभावित पालतू डॉग और बकरियां

वेटरनरी अस्पताल में सबसे ज्यादा पालतू डॉग और बकरियों में हीट स्ट्रोक के मामले पहुंच रहे हैं। सिविल लाइंस, सदर, मोदीबाड़ा, फूटाताल, बहारोबाग जैसे क्षेत्रों से पेट्स, बकरियां इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे हैं। बताया जाता है खुले में रखने पर तापमान में वृद्धि, उमस और लू के कारण उनका शरीर तेज गर्मी को सहन नहीं कर पाता। वहीं बकरियों को खुली जगह पर बांध कर रखा जाता है, जिससे वो सीधे धूप के सपर्क में आ जाती हैं और हीट स्ट्रोक की चपेट में आ जाती हैं।

heat stroke : यह है स्थिति

  • डॉग: 50 मामले
  • बकरी: 10 से 12 मामले
  • बिल्ली: 8 से 10 मामले
  • मुर्गी: 4 से 5 मामले
  • पक्षी- 2 से 3

heat stroke : यह करना जरूरी

  • डॉग को सुबह और शाम के वक्त घूमने ले जाएं
  • शीतल पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें
  • घर के अंदर ठंडी और छायादार जगह पर रखें
  • थकावट, सुस्ती के लक्षण पर डॉक्टर को दिखाएं
  • पक्षियों को पिंजरे के बजाय खुले और हवादार जगह में रखें
  • भारी वसा युक्त आहार के बजाय हरा चारा, ताजे फल-सब्जियां दे

heat stroke : पक्षियों पर भी असर

हीट स्ट्रोक की शिकार मुर्गियां, तोते भी हो रहे हैं। गर्मी के कारण पंख फैलाकर बैठने, पानी पीने में कमी और सुस्ती जैसे लक्षण के कारण इन्हें लेकर लोग वेटरनरी अस्पताल पहुंच रहे हैं। वेटरनरी अस्पताल में ऐसे करीब 10 से 11 मामले हाल ही में पहुंचे हैं।

heat stroke : गर्मी में हीट स्ट्रोक के मामलों में तेजी आई है। शहर में पशु प्रेमियों की एक बड़ी संया है। गर्मी को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि पशु अधिक हांफ रहा है, लगातार थकावट, मुंह से लार टपकना जैसे लक्षण हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत किसी पशु चिकित्सक से सपर्क करना चाहिए।

  • डॉ. रणबीर सिंह जाटव, सुप्रीटेंडेट, एनडीवीएसयू
Story Loader