
अच्छी बारिश से धान के मुरझाए पौधों में आई जान, किसानों के चेहरे भी खिले ...
जबलपुर। शहर में सुबह से कई इलाकों में तेज बारिश हुई। यहां कई सड़कों पर पानी भर गया। बहुत दिनों बाद हुई तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। इस दौरान जबलपुर के गोहलपुर में नाले में एक लड़के के बहने की सूचना भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश में नाले में एक 24 वर्षीय युवक बह गया है। ये घटना एलएनटी नाले में रद्दी चौकी के पास की है। जिसके बाद से ही रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। इस सिस्टम के रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के असर से रविवार से मध्य प्रदेश में बरसात का दौर शुरू होने की उम्मीद
वहीं बीते दिन सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मंडला में 38, रीवा में 15, दमोह, सागर में 13, जबलपुर में 12, छिंदवाड़ा में 11, उज्जैन, नरसिंहपुर में 7, होशंगाबाद में 5, उमरिया में 4, गुना में 3, भोपाल में 2.6 मिमी. बारिश हुई।
Published on:
09 Aug 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
