15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 8 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

9-10 अप्रैल को तेज बारिश के आसार...

2 min read
Google source verification
rain.png

weather forecast

जबलपुर। पूरे मध्यप्रदेश में लगातार तेज गर्मी (weather forecast) हो रही है लेकिन आने वाले 2 दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 9 और 10 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राजधानी में भी गुरुवार शाम को बादल छाने का अनुमान है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात के कारण गुरुवार शाम से भोपाल सहित कई जिलों में बादल छा सकते हैं। इससे जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, सागर के मौसम में नमी बनी रहेगी। जिससे इन इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं दतिया, ग्वालियर, छतरपुर, सागर, दमोह में बुधवार लू चल सकती है। इससे इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इससे यहां के लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

जानिए कैसा रहा तापमान

प्रदेश के मौसम विभाग ने जिलों में मौसम के न्यूनतम और अधिकतम तापमानों की स्थिति जारी की है। जिसमें राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

सबसे गर्म रहा खरगोन

सोमवार को खरगोन प्रदेश में सबसे ज्यादा, जबकि देश में छठवां सबसे ज्यादा गर्म जिला था। यहां पर तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया था। वहीं, मंगलवार को नौगांव, दतिया और खजुराहो में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।