19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इस शहर में हेलमेट पहनकर कार चलाना है अनिवार्य, नहीं तो जाता है जुर्माना!

भारत के इस शहर में हेलमेट पहनकर कार चलाना है अनिवार्य, नहीं तो जाता है जुर्माना!

2 min read
Google source verification
Helmets compulsory, car drivers in madhya pradesh, helmet for car drivers, wearing helmet in car law, car helmet rules, helmet and seat belt rule

Helmets compulsory, car drivers in madhya pradesh, helmet for car drivers, wearing helmet in car law, car helmet rules, helmet and seat belt rule

जबलपुर। आप कार चला रहे हैं तो हेलमेट भी लगाना होगा। नहीं तो जबलपुर पुलिस चालान कर देगी। यह पढऩे में भले ही अटपटा लगे, लेकिन शहर में कार मालिकों के पास इसी तरह के ट्रैफिक उल्लंघन करने के मामले में चालान पहुंच रहे हैं। इस चालान को देखकर वाहन मालिक भी हैरान हैं।

news facts-

कार चालक के नाम पहुंचा बिना हेलमेट का चालान
1700 चालान नहीं करा पाए रिसीव

दरअसल, शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और हाईटेक बनाने के उद्देश्य से ई चालान की व्यवस्था शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने पर लोगों के घर चालान पहुंच रहे हैं। जिसमें जबलपुर की यातायात पुलिस कुछ हद तक सफल भी हो रही है। लेकिन कुछ चालानों के मामलों में अजब स्थिति निर्मित हो रही है। जिसमें कार चालकों के घर इस बात के चालान पहुंच रहे हैं कि उन्होंने ड्राइविंग के समय हेलमेट नहीं पहना था। अब कार चालक इस बात को लेकर सोच में पड़ गए हैं कि ये नियम कब से बन गया। हालांकि पुलिस इस ऑटोमेटिक सिस्टम की खामियों को दूर करने की बात कह रही है।

छह को मिला नोटिस
रामपुर दिलेमा कम्पाउंड निवासी राहुल छन्ना के पास छह फरवरी को मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने सम्बंधी नोटिस आया। इसमें बताया गया है कि वह वाहन एमपी 20 सीएच 5377 से तीन पत्ती चौराहे से बिना हेलमेट के निकला था। जबकि ये नम्बर उसके कार की है। अब उसे समझ में नहीं आ रहा है कि कार में हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का नियम कब से लागू हो गया। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया इस तरह की खामी को दूर कराएंगे।

शहर में तीन पत्ती और ब्लूम चौक पर लगे आइटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) द्वारा ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिह्नित कर ऑटोमैटिक चालान जनरेट किया जा रहा है। 21 जनवरी से लागू इस व्यवस्था में सात फरवरी तक दोनों चौराहों पर 2291 लोगों का चालान बन चुका है। इसमें 572 का चालान ही ट्रैफिक पुलिस लोगों के घरों तक रिसीव करा सकी है। इसके एवज में 1.81 लाख रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। जबकि अन्य 1719 का चालान अब तक रिसीव नहीं कराया जा सका है।