13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होता है स्टूडेंट्स और पैरेंट्स का आइक्यू टेस्ट

मनोवैज्ञानिक टेस्ट से काउंसलिंग, रादुविवि कौशल विकास केंद्र में अनूठी पहल

2 min read
Google source verification
Here is the IQ test for students and students

Here is the IQ test for students and students

जबलपुर . रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कॅरियर काउंसलिंग कराई जाती है, लेकिन यह कुछ अनोखी होती है। इसमें छात्रों के साथ अभिभावक भी अपनी काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचते हैं। मनोवैज्ञानिक टेस्ट के साथ आइक्यू लेबल भी जांचा जाता है। इस तरह की आधुनिक काउंसलिंग विवि के कौशल विकास संस्थान में की जा रही है, जो नि:शुल्क है। 60 दिवसीय कॅरियर मार्गदर्शन शिविर में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता एवं विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं परीक्षण के साथ कॅरियर मार्गदर्शन देते हैं।


ऐसे होता है टेस्ट

इसमें कुछ सामान्य सवाल होते हैं। रिजनिंग होती है, बातचीत होती है। कुछ चित्रों के जरिए मनोवैज्ञानिक एक राय बनाता है और मन स्थिति को और उसकी बौद्धिक क्षमता को समझते हुए सही कॅरियर चुनने में मदद की जाती है। रादुविवि में यह टेस्ट मददगार साबित हो रहा है।


इस तरह के टेस्ट
आइक्यू परीक्षण
इक्यू परीक्षण
व्यक्तित्व पर्सनॉलिटी परीक्षण
एप्टीट्यूड टेस्ट
बिहेवियर एनालिसिस
स्किल टेस्टिंग
कम्यूनिकेशन स्किल

लोगों में पैदा करते हैं सामंजस्य
काउंसलर डॉ. मीनल दुबे का कहना है कि छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के माध्यम से टेस्ट करते हैं। इन टेस्ट में मेन्युअल के अलावा प्रायोगिक रूप से प्रेक्टिकल करवाकर वास्तविक विषय की अनुभूति कराई जाती है। जिसमें लोगों के अंदर आत्मविश्वास एवं सामंजस्य पैदा होता है। टेस्टिंग आदि परीक्षणों को पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान करके उनकी जिज्ञासाओं का समाधान साइकोलॉजिकल काउंसलिंग एवं कैरियर मार्गदर्शन द्वारा किया जाता है।

कौशल के साथ कॅरियर पर भी मागदर्शन
विशेषज्ञ डॉ. अजय मिश्रा कहते हैं कि कौशल विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के अंदर कॅरियर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। अब तक चार बार जॉब फेयर आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार मिला। काउंसलिंग को लेकर अब छात्रों और अभिभावकों का रुझान बढ़ रहा है। अब तक करीब 1500 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जा चुकी है।

विवि ने पूरे महाकोशल क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। शहरी एवं ग्रामीण के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को लाभ मिल रहा है।
प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉयरेक्टर कौशल विकास संस्थान रादुविवि