
जबलपुर. गोलबाजार में चल रहा गुरलीन मेला में ग्राहकों के लिए कई तरह की चीजें लाई गई हैं। मेले में पहली बार पांच प्रकार के मेवों का हलवा रखा गया है। यहां खरीदी के लिए आने वाले लोगों के बीच यह आकर्षण का केन्द्र बना है। जो व्यक्ति यहां पहुंचता है, उसका स्वाद लेने से नहीं चूकता। अलग-अलग प्रकार की इंडियन कुर्तियां युवती एवं महिलाओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। डिजाइनर ज्वेलरी की चमक भी लोगों को लुभा रही है।
गुरलीन डेकोर इवेंट द्वारा आयोजित मेले में पत्रिका प्रिंट मीडिया पार्टनर है। आयोजक ने बताया कि मेला में थाइलैंड की कुर्ती, कॉटन, फेबरिक और दो पीस डे्रस ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इसकी कीमत करीब 500 रुपए है। देश के अलग-अलग जगहों की ज्वेलरी भी लोगों के लिए मेले में लाई गई है। इसी प्रकार बुटिक स्टॉल्स, किचन से जुड़े बर्तन और दूसरे आइटम भी रखे गए हैं।
केरल के शेफ का कमाल
मेला में पहली बार केरल के कोझिकोड से उन्नीकृष्ण आए हैं। वह मेवों का हलवा बनाते हैं। इसमें अंजीर का हलवा, बादाम का हलवा, गुड और अन्नास का हलवे का लुत्फ लोग उठा रहे हैं। इसके अलावा गेहूं के आटा का हलवा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसमें देशी घी और नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा केला से बनी चिप्स, कटहल एवं करेला की चिप्स भी ग्राहकों के लिए लाई गई हैं।
Published on:
04 Nov 2019 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
