20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट वॉच से हाईटेक नकल, एमबीबीएस और बीडीएस की परीक्षा में पकड़े गए चार छात्र

स्मार्ट वॉच से हाईटेक नकल, एमबीबीएस और बीडीएस की परीक्षा में पकड़े गए चार छात्र  

less than 1 minute read
Google source verification
smart watch

smart watch

जबलपुर। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की एमबीबीएस और बीडीएस की परीक्षा में शुक्रवार को चार हाईटेक नकचली पकड़े गए। ये परीक्षार्थी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे। स्मार्ट गैजेट््स की मदद से सवालों के जवाब लिख रहे थे। नकल करते धरे जाने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। विवाद इतना बढ़ा कि दो बार पुलिस बुलाना पड़ी। उसके बाद नकलचियों पर प्रकरण दर्ज किया जा सका।

प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर दोस्त को भेजा, घड़ी से देखकर लिख रहे थे जवाब
एमबीबीएस और बीडीएस की परीक्षा में पकड़े गए चार हाईटेक नकलची
नकल प्रकरण दर्ज करने के लिए बुलाना पड़ी पुलिस

मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे की पाली में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पैथोलॉजी विषय का पर्चा चल रहा था। इसमें दो छात्र स्मार्ट वॉच पहने हुए थे। उनके पास स्मार्टफोन भी था। जांच करने पर पता चला कि छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए पर्चे की फोटो फोने से खींचकर वाट््सअप में अपने दोस्त को भेजा और उसके भेजे गए जवाब को स्मार्ट वॉच के जरिए देखकर उत्तर पुस्तिका में लिख रहे थे। दोनों छात्रों से गैजेट््स जब्त कर लिए गए हैं।

दोपहर को 2.30 से शाम 5.50 बजे की पाली में बीडीएस प्रथम वर्ष का पैथोलॉजी का पर्चा था। इसमें एक छात्र और एक छात्रा स्मार्ट फोन लेकर परीक्षा कक्ष में आए थे। नजर बचाकर फोन में देखकर पर्चे में पूछे गए सवालों के जवाब लिख रहे थे। जांच की गई तो फोन में प्रश्न पत्र से संबंधित पाठ्य सामग्री और किताबों के कुछ पेज के फोटो मिले।