18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामानुजम से प्रेरणा लेकर बच्चों के गणित का डर दूर कर रहे है ये टीचर्स, बेहद सरल है इनके फॉर्मूले

शहर के टीचर्स ने मैथ्स को समझाने खोज लिए आसान उपाय

2 min read
Google source verification
hidden figures are removing the fear of maths srinivasa ramanujan,City Teachers Make Easy Measures to Explain Maths,Srinivasa Ramanujan Jayanti,maths,maths problem,Hidden Figures in MP ,Hidden Figures ,Competitive exams,CBSE,MP Higher Education Deptartment ,MP Board of Secondary Education ,UGC,NET 2018,NEET 2018 ,MP Patwari Exam,Maths Teacher,Maths Formula,Ezzy Formulas For maths ,best school in mp,hidden figure,hidden figures in jabalpur,maths research,

hidden figures are removing the fear of maths srinivasa ramanujan

जबलपुर। हॉलीवुड की फिल्म हिडन फिगर में कुछ गणितज्ञों की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने नासा के अंतरिक्ष उपग्रह कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया, क्योंकि वे महिलाएं थीं और रंगभेद की शिकार थीं। लेकिन यहां हम शहर के उन हिडन फिगर्स की बात कर रहे हैं, जो बच्चों के मन से मैथ्स का डर दूर करने के लिए गणित के साथ कई प्रयोग कर चुके हैं। मैथ्स के इन्हीं हिडन फिगर्स की कोशिशों को हम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 131 वीं जयंती पर सामने लाए हैं।

सीखा तो पॉजीटिव आया रिजल्ट
शहर के गणित विषय के कुछ जानकारों के गणित में किए गए प्रयोगों को बच्चों ने सीखा, आजमाया और रिजल्ट पॉजीटिव पाया। इनके द्वारा खोजे गए जादुई फॉर्मूलों के प्रकाशन के भी प्रयास शुरू हो गए है। रामानुजन की धरती पर गणित के साथ सफल प्रयोग आज भी जारी हैं।

वैदिक गणित और जादुई ट्रिक्स
डॉ. नीलेश पांडेय वैदिक गणित के अनुप्रयोगों से गणित का डर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कुछ जादुई ट्रिक्स बनाई हैं जिनसे बच्चो में गणित के प्रति उत्साह आएगा। वैदिक गणित की सहायता से बड़ी से बड़ी गणनाएं बहुत ही कम समय में हल की जा सकती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में इनका प्रयोग कर पेपर जल्दी सॉल्व कर सकते हैं।

ये है नीलेश का फॉर्मूला
उम्र (जन्म वर्ष) निकाल लेना- अपनी उम्र में अपनी अगले वर्ष की उम्र को जोड़ें। प्राप्त अंक में पांच से गुणा करें। प्राप्त अंक में जन्म के वर्ष के इकाई का अंक जोड़ें। प्राप्त अंक से पांच घटा दें। प्राप्त अंक से इकाई का अंक हटाने पर प्राप्त संख्या आपका जन्म वर्ष होगा

क्रॉसवर्ड से वनलाइनर ट्रिक
विनय कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष तौर पर क्रॉसवर्ड के जरिए वनलाइनर तैयार करने की ट्रिक बनाई है। इसके जरिए वे किसी को भी फैक्ट्स याद करवा सकते थे। मैथ्स रीजनिंग की ट्रिक्स अपनाते हुए बनाई गई क्रॉसवर्ड में तर्क शक्ति को मजबूत करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हुई।

प्रतियोगी परीक्षा में सफल फॉर्मूला
विनय कुमार ने फैक्ट्स याद करने वाली क्रॉसवर्ड के साथ मैथ्स/रीजनिंग की क्रॉसवर्ड भी बनाई है। इसके अंतर्गत मैथ्स की ट्रिक्स और रीजनिंग के फैक्ट्स मिलाकर तैयार की गई क्रॉसवर्ड माइंड शार्प और प्रैक्टिस के लिए आसान होती है।

किताब के बिना पढ़ाते है
मनीष असाटी ने पिछले 24 साल से बच्चों के लिए कई तरह ट्रिक्स के जरिए बिना किसी किताब या उपकरण के या फार्मूले के बिना मैथ्स पढ़ा रहे हैं। किसी भी कक्षा की मैथ्स जैसे माध्यिका निकालना, थ्योरम्स, परिभाषाएं, सूत्र, टेबल और काउंटिंग का यूनीक ढंग इन्हें मैथ्स का फेवरिट और 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाला टीचर बना चुका है। उनका मानना है कि स्टूडेंट को यदि 10 की और 2 की टेबल आती है तो वह उनसे 12 की टेबल बना सकता है इसी तरह पूरी टेबल तैयार की जा सकती है।

ये है रामानुजन संख्याएं
रामानुजन संख्या उस प्राकृतिक संख्या को कहते हैं जिसे दो अलग-अलग प्रकार से दो संख्याओं के घनों क? योग ग द्वारा निरूपित किया जा सकता है। अत: 1729, 4104, 20683, 39312, 40033 आदि रामानुजन संख्याएं हैं।