
high flood in narmada
जबलपुर। कैचमेंट क्षेत्र से पानी की आवक कम होने पर बरगी डैम के दो गेट दोपहर तीन बजे बंद कर दिए गए। ग्यारह गेट से पानी की निकासी जारी है। डैम में जल स्तर को सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए पावर हाउस, दोनों नहर व नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण नर्मदा तटों का जल स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। इसे देखने लोग ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट, पहुंच रहे हैं।
ग्वारीघाट व अन्य नर्मदा तटों पर अब भी बढ़ा हुआ है जलस्तर
लम्हेटाघाट छोर से आवाजाही बंद
भेड़ाघाट में लम्हेटाघाट छोर का पुल डूबा होने के कारण इस ओर से लोगों की आवाजाही बंद है। सरस्वतीघाट छोर के पुल से पानी काफी नीचे है। कं ट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर-कं ट्रोल रूम की टीम स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। इसके साथ ही नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्र के रहवासियों को तटों के आसपास न जाने अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही ग्वारीघाट, भेड़ाघाट जैसे तटों में गोताखोर गश्ती कर रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
