31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईप्रोफाइल फैमिली में ससुर ने नई दुल्हन से की ये मांग, पूरी नहीं की तो घर से भगाया

मांग पूरी न होने तक घर नहीं लौटने की दी हिदायत, पुलिस ने जांच में लिया मामला

2 min read
Google source verification
high profile newly married lady case

high profile newly married lady case

जबलपुर। सभी सुख सुविधाओं का घर, लड़के का अच्छा आचरण और शहर भर में परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए अपनी बेटी का रिश्ता करने पर वह पिता बहुत खुश था। उसने रिश्ता जोड़ा दो परिवार एक हुए और वह दिन भी आ गया जब परिवार में शहनाइयां गूंजी। बेटी दुल्हन बनी और पिता का घर छोड़कर ससुराल में अपनी नई दुनिया बसाने चल पड़ी। कुछ दिनों तक तो उसकी खुशियों का ठिकाना न रहा। सबकुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन अचानक ही खुशियों को जाने किसकी नजर लग गई। खिलखिलाती मुस्काती बेटी के चेहरे पर उदासी और प्रताडऩा दिखाई देने लगी। वहीं माता पिता और पति का प्रेम नफरत और दुव्र्यवहार में बदल गया। जिसे घर की लक्ष्मी बनाकर लाए थे, वे उसे पैसों के लिए प्रताडि़त करने लगे। मारपीट के साथ ही उसे मानसिक रूप से ताडऩा देते रहे। महज कुछ माह में ही उसकी दुनिया बदल गई। दहेज के दानवों का वह रोज शिकार बनती। अंतत: दहेज के दानवों ने उसे पिता के घर भगा दिया और हिदायत दी कि जब तक वह उनकी मांग पूरी नहीं करती है, लौटकर आने की भी न सोचे।

यह है मामला
हाईप्रोफाइल परिवार की ओर से विवाह के चंद रोज बाद से ही नवविवाहिता पर मायके से २० लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाता था। एक साल बाद तो ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया। कई बार समझौते का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन बात नहीं बनी, तो महिला रविवार को गोरखपुर थाने पहुंची। कटंगा निवासी पूजा सेठी (३१) का विवाह फरवरी २०१५ में रतन नगर निवासी पुनीत से हुआ था। विवाह के बाद से ही पुनीत समेत सास अनीता व ससुर हरदीप सेठी उसे कम दहेज मिलने का ताना देने लगे थे। प्रायवेट कॉलेज खोलने के लिए पति पूजा पर मायके से २० लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा। उससे मारपीट की जाने लगी। मार्च २०१६ में ससुराल वालों ने उसे यह कहकर घर से भगा दिया कि जब मांग पूरी होगी। पुलिस के अनुसार पूजा की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर सभी की गिरफ्तारी हो सकती है।