
High security number plate
पूरे शहर में जगह-जगह प्वाइंट लगाकर की कार्रवाई, अधिकारी लेते रहे अपडेट
High security number plate : अरे बचो, वहां चैकिंग लगी है, ये हेलमेट की नहीं गलत नंबर प्लेट लगाने वालों को पकड़ रहे हैं। सर माफ कर दीजिए हम अभी सुधार करवा लेंगे, कॉलेज जा रहे हैं, इतने पैसे नहीं हैं चालान मत काटिए…कुछ ऐसे ही संवाद शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सुनाई दिए। दरअसल रविवार से शुरू हुई गलत नंबर प्लेट और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं होने पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते जगह जगह पुलिस के प्वाइंट लगाए गए थे। जहां पकड़े जाने पर कार और दोपहिया वाहन चालक पुलिस वालों से कैसे भी बचकर निकलने की जुगत लगाते दिखे। कई तो पैर पकडकऱ माफी मांगते भी देखे गए। एसपी संपत उपाध्यय ने पिछले दिनों ली पुलिस अधिकारियों की बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए थे। जिसके अंतर्गत गलत नंबर प्लेट, हेलमेट और अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा बिना नम्बर, आडे तिरछे अमानक नम्बरों के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है, साथ ही कई लोग वाहनों में जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते हैं। जो कि यातायात नियमों के विरुद्ध है। कई बार समझाइस के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1411 अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 5500 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
High security number plate
एसपी संपत उपाध्याय के अनुसार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को वाहनों में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन वाहनों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट नहीं होगी, उन पर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम सीएमवीआर 1989 नियम 50 के तहत जुर्माना वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार एचएसआरपी नम्बर प्लेट एल्यूमीनियम की बनी होती है इसमे वाहन का 7 अंको का यूनिक डिजिटल कोड दर्ज होता है, इस कोड के माध्यम से दुर्घटना होने पर वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है। जिन दोपहिया व चार पहिया वाहनों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट नहीं लगी है उन्हें जल्द से जल्द लगवाने की हिदायत दी गई है।
Updated on:
04 Jun 2025 11:00 am
Published on:
04 Jun 2025 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
