24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कंंपनी पांच साल में देती है दोगुना मुनाफा, इन लोगों ने किए लाखों रुपए जमा मिला इतना…

ये कंंपनी पांच साल में देती है दोगुना मुनाफा, इन लोगों ने किए लाखों रुपए जमा मिला इतना...  

2 min read
Google source verification
bank_001.png

highest interest rates

जबलपुर/ चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली जेकेवी कम्पनी के डायरेक्टर सहित छह के खिलाफ सिहोरा पुलिस ने शुक्रवार रात धोखाधड़ी व साजिश रचने का प्रकरण दर्ज किया। कम्पनी सिहोरा में कई लोगों से कुल 10 लाख रुपए के लगभग रकम लेकर अपना ऑफिस बंद कर चुकी है।

चिटफंड कम्पनी दस लाख रुपए लेकर फरार

पुलिस के अनुसार लुधियाना मोहल्ला निवासी अमित कुमार ने बताया कि छह वर्ष पहले 26 जुलाई 2014 को दर्शनी निवासी छकौड़ीलाल उसके घर आया। उसने बताया कि सिहोरा दीक्षित मार्केट में जेकेवी कम्पनी का ऑफिस खुला है। ये कम्पनी पांच वर्षों में किश्तों में जमा धन को डबल कर देती है। उसने 200 रुपए अपने नाम की और 1000 रुपए अपने पिता लल्लू लाल के नाम की आरडी खुलवाई थी। पांच वर्ष में 200 रुपए प्रतिमाह जमा करने के एवज में 17 हजार 440 रुपए और एक हजार प्रतिमाह वाली आरडी के एवज में 87 हजार 200 रुपए मिलने थे। उसने दोनों आरडी में 17 हजार 600 रुपए जमा किए थे। जुलाई 2017 में ये ऑफिस बंद हो गया। कम्पनी में अरविंद सेलर, संदीप चौधरी, दुर्गेश लोधी, रामलाल कोल, मोहसाम, दिलीप कुमार सहित अन्य ने लगभग 10 लाख रुपए जमा किए थे।

इन पर मामला दर्ज
इस मामले में जेकेवी कम्पनी के डायरेक्टर लखनऊ निवासी ज्ञानेश पाठक, ब्रांच मैनेजर प्रवीण डेहरिया, जोनल हेड शैलेंद्र कुर्मी, उदयभान चौबे और एजेंट छकौड़ीलाल दीवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो और चिटफंड कम्पनियां लाखों लेकर फरार
सिहोरा थाने में विजय कुमार चौधरी ने साई प्रकाश प्रोपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कम्पनी के मालिक रीवा निवासी पुष्पेंद्र सिंह बघेल, बीएस पांडे, विवेक मिश्रा, सचिन गर्ग, सुशील तिवारी व छकौड़ीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। उक्तकम्पनी में विजय कुल 5.53 लाख रुपए जमा किए थे। उसके अलावा कम्पनी में घनश्याम चौधरी, ओमकार चौधरी, सुशील चौधरी, शिवकुमार चौधरी मुन्नालाल रैदास, भगतराम चौधरी सहित अन्य के 15 लाख रुपए लेकर कम्पनी 2014 में भाग गई। दूसरी शिकायत सिहोरा मोहसाम निवासी छोटेलाल चौधरी ने रीवा निवासी पुष्पेंद्र, रश्मि तिवारी और नितिन जैन के खिलाफ दर्ज कराई। इस बार पुष्पेंद्र चम्बल-मालवा मल्टी स्टेट क्रेडिट को आपरेटिव सोसाईटी कम्पनी 2014 में सामने आया। उसने छोटे लाल से 1.50 लाख और अमित कुमार पटवा, रतनलाल गोटिंया, सुरेश, पुरुषोत्तम कोल सहित अन्य के 20 लाख की चपत लगाई है।