21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज गर्ल्स की होली, रंग गुलाल से नहाई हर लड़की – देखें वीडियो

छात्रओं ने इस यादगार पल को सेल्फी के जरिये कैमरे में कैद कर लिया, अबीर, गुलाल लगा छात्रओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी  

2 min read
Google source verification
holi video 2018

holi video 2018

जबलपुर। होली के रंग में संस्कारधानी रंग चुकी है। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है तो वहीं कॉलेजों में छुट्टी होते ही गर्ल्स जमकर होली खेल रहे हैं। बुधवार को होम साइंस और माता गूजरी कॉलेज में छात्रओं ने जमकर होली खेली। इतना ही नहीं इस अवसर पर कई छात्रओं ने इस यादगार पल को सेल्फी के जरिये कैमरे में कैद कर लिया। अबीर, गुलाल लगा छात्रओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तो वहीं पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करने का संकल्प लिया। कई छात्रओं ने तो अबीर लगाने से पहले चेक किया कि ये हर्बल है या नहीं। छात्रओं की मानें तो रंग त्वचा को नुकसान करने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी घातक है। इसलिए जरूरी है कि हर्बल रंग से ही होली खेली जाए।

ये भी पढ़ें -

यहां मुखौटे करते हैं होली विश, सबसे जुदा है इस शहर की होली

होली पर बन रहा ये दुष्ट योग , कुंभ राशि से फैल सकती है समाज में अशांति

होली पर शहर में बिक रही ये खतरनाक गुलाल, उपयोग करते हुए जल जाएगा चेहरा

Holi Messages in Hindi गुलाल लगाने में न हो मलाल, संदेशों में घुली हो मिठास

होली में बढ़ जाता है इस घातक बीमारी का खतरा, हर साल हजारों लोग होते हैं शिकार

होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा

ये है दुनिया की फायरप्रूफ लेडी, बैठ गई आग में फिर भी नहीं जली

होलिका दहन: होलिका की ऐसे करें पूजा, आग के फेरे लगाने से आता है पैसा

होली 2 मार्च को मनाई जानी है। पर इसका खुमार काफी पहले से ही स्टूडेंट्स पर चढ़ता नजर आया।
- बुधवार को कई कॉचिंग व महिला होस्टल्स में स्टूडेंट्स ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी।
-रंग-गुलाल का मौका हो और डांस पीछे छुट जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने डीजे के धुन पर जमकर डांस भी किया।
-कुछ स्टूडेंट्स ने इस मौके को अपने मोबाइल में कैद किया और अपनी फ्रेंड्स के साथ सेल्फी भी ली।

ये भी पढ़ें

image