
Irony: The plan fades, people wandering in CM's district
jabalpur/ मुख्यमंत्री Kamal Nath जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री जबलपुर Priyavrat Singh , वित्त मंत्री Tarun Bhanot, सामाजिक न्याय व निशक्तजन कल्याण मंत्री Lakhan Ghanghoria और राज्यसभा सांसद Vivek Tankha भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मप्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में कैमरे की राजनीति नही होगी। ये विकृत मानसिकता वालों का काम है इसे हम रोक कर रहेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा अतिवृष्टि पर बेवजह चिल्ला रही है हमने कहा कि केंद्र में जाकर धरना दो वह से प्रदेश के किसानों के लिए राहत लेकर आएं।
जबलपुर को मेट्रो रेल की सौगात
वित्तमंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में मेट्रो ट्रैन चलने की बात कही थी, जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है. जल्द ही जबलपुर में मेट्रो ट्रैन चलने की तैयारी शुरू होने की बात भी कही। स्वास्थ्य मंत्री ने जबलपुर में पहला सरकारी दंत चिकित्सालय खोलने पर सहमति दी है।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाजयुमो महानगर द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ के जबलपुर आगमन पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से झड़प हुई। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने यादव कालोनी चौक पर ही गिरफ्तार कर लिया और आगे बढ़ने नही दिया। रंजीत पटेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वचन पत्र में जो वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए थे वो सरकार बनने के 9 माह बाद भी पूरा नही किया गया । जैसे युवाओं को 4 हजार रुपए भत्ते नही दिए और ऐसे कई वादे किये थे जो अभी तक पूरे नही हुए। उसी को लेकर आज युवा मोर्चा ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रणीत वर्मा,सन्तोष रैकवार, टीटू सोनकर,अभिषेक पॉल,आयुष चौबे,कुक्की वर्मा,कमल सिंह,अनिकेत चौरसिया, प्रतीक पांडे, आकाश गुप्ता,योगेश सिंह,मोनू पटेल,यशराज शर्मा,मयंक मिश्रा आदि मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
Updated on:
21 Sept 2019 03:47 pm
Published on:
21 Sept 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
