26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

road accident video: रफ्तार का कहर, कार ने तीन लडक़ों को मौत के घाट उतारा

पनागर के गांव बहर के पास हादसा, बाइक से जा रहे थे युवककार की टक्कर से तीन की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
accident.jpg

horrible road accident video

जबलपुर। गोसलपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक बाइक को सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि पनागर के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे ग्राम बहर के पास मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एन ई 8878 में तीन युवक सवार थे। गांव के नजरदीक पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए वाहन बुलवाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों युवकों की पहचान आशीष श्रीवास (28) निवासी ग्राम घुघरी गोसलपुर, संदीप उर्फ जित्तू पटैल (27) निवासी ग्राम जुझारी गोसलपुर तथा अनिल पटैल (28) निवासी कछपुरा गोसलपुर के रूप में हुई है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है।

READ MORE-

दशहरा स्पेशल: एक मां ने दी मेडिकल साइंस को चुनौती और...बोलने लगा मूक बधिर बेटा

women proud: नारी रूपेण संस्थिता...दिखे शरीर पर कीड़े तो कराह उठी आत्मा, ये लडक़ी लावारिसों की बनी ‘आसरा