
horrible road accident video
जबलपुर। गोसलपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक बाइक को सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि पनागर के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे ग्राम बहर के पास मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एन ई 8878 में तीन युवक सवार थे। गांव के नजरदीक पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए वाहन बुलवाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों युवकों की पहचान आशीष श्रीवास (28) निवासी ग्राम घुघरी गोसलपुर, संदीप उर्फ जित्तू पटैल (27) निवासी ग्राम जुझारी गोसलपुर तथा अनिल पटैल (28) निवासी कछपुरा गोसलपुर के रूप में हुई है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
READ MORE-
Published on:
28 Oct 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
