26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस पर आ रही थी एक्सप्रेस ट्रेन, वो पटरी हो गई चोरी और फिर…

जिस पर आ रही थी एक्सप्रेस ट्रेन, वो पटरी हो गई चोरी और फिर...

2 min read
Google source verification
train accident

horrible train accident in mp,because rail track theft

जबलपुर। अभी तक आपने चोरों को ऐसी चीजें चोरी करते देखा व सुना होगा जो उनके काम की होती हैं। यानि सोना, चांदी, बाइक, रुपए या लोहा लंगड़ जिसके बेचकर वे पैसा बनाते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसा चोर देखा है, जो ट्रेन की पटरियां चुरा लेता हो। रेल की पटरियां वैसे तो कोई उखाड़ क्या हिला भी नहीं सकता, लेकिन जबलपुर में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो रेल पटरिया हिलाता ही नहीं, चुरा भी लेता था। परेशान रेलवे पुलिस ने बमुश्किल उसे पकडऩे में सफलता पाई है।


पटरी चोरी करने वाला कुख्यात गिरफ्तार
बखलेटा-सलैया के बीच 101 मैट्रिक टन रेल लोहा चोरी के मामले में आरपीएफ ने एक और आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी 18 दिसंबर 2017 से फरार चल रहा था बीते दिवस मुखबिर की सूचना के बाद उसे सागर निवासी अशोक चौकसे के मकान से गिरफतार किया है।
जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर 2017 को कटनी रेल खंड के बखलेटा-सलैया के बीच 101 मैट्रिक टन रेल पटरी चोरी हुई थी। इस चोरी में शामिल राजेन्द्र पटेल उर्फ राजू 41 वर्ष निवासी झांसी बस स्टेंड मुखरिया टाल के पीछे कजनीबन, सदर बाजार सागर लंबे समय से फरार चल रहा था। बीते दिवस मुखबिर सूचना के बाद कटनी आरपीएफ प्रभारी दिनेश सिंह सोय ने हमराह स्टॉफ के साथ उसे गिरफतार किया है। आरोपी ने पटरी को गैस कटर से काटा था। इस मामले में आरपीएफ ने 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिसमें मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी, शशांक उर्फ मोनू जैन, काजी महताब उद्दीन उर्फ बिट्टू आदि पहले गिरफतार हो चूके है।
उल्लेखनीय है कि पमरे जबलपुर मंडल के कटनी रेल खंड में जहां-तहां लावारिस पड़ी रेल पटरी चोरी होने का मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा। आरपीएफ आईजी आरके मलिक ने इस मामले में आरोपियों को पकड़न के लिए जबलपुर, भोपाल और कोटा कमांडेंट को सख्त निर्देश उस समय दिये थे उसके बाद आरपीएफ टीम ने मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी को पकड़ने कई बार घेराबंदी की लेकिर वह हर बार भागने में सफल हो गया। आखिर में कड़ी मशक्कत कर आरपीएफ ने उसे अस्पताल से गिरफतार कर लिया