जबलपुर में किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। करीब दस दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में किन्नर व उनके प्रमुख शामिल होने पहुंचे हैं। सम्मेलन में किन्नरों से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जा रही है। इसी क्रम में शाम को मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें खूबसूरत किन्नरों द्वारा डांस, गायन सहित अन्य विधाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। किन्नरों का सम्मेलन देखने पहुंचे लोगों का कहना है कि ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा गया।