
जबलपुर, गोरखपुर गुरुद्वारे के पास रहने वाले होटल व्यवसायी और जबलपुर होटल एंड रेस्टॉरेन्ट वेलयफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह छाबड़ा उर्फ राजू छाबड़ा की कार मंगलवार को सतना के अमदरा ग्राम घुनवारा िस्थत नेशनल हाईवे पर पलट गई। घटना में कार चला रहे अमरप्रीत को गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटियां भी जख्मी हो गई। कटनी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे परिवार समेत रीवा जा रहे थे।
गोरखपुर गुरुद्वारे के पास िस्थत छाबड़ा कंपाउंड निवासी अमरप्रीत सिंह छाबड़ा रसल चौक िस्थत होटल सम्राट के संचालक व जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी थे। नव वर्ष की छुट्टियां मनाने वे पत्नी जसविन कौर, बेटी मयका (14) और सरगुन (07) के साथ रीवा िस्थत मुकुंदपुर टाइगर सफारी जा रहे थे। सभी दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कार एमपी 20 सीएच 4482 में सवार होकर घर से रवाना हुए। कार अमरप्रीत चला रहे थे। पत्नी बगल में और बेटियां पीछे बैठीं थीं। वे दोपहर लगभग तीन बजे नेशनल हाईवे पर अमदरा िस्थत ग्राम घुनवारा के पास पहुंचे ही थे कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अमरप्रीत उसे काबू कर पाते, इसके पूर्व वह नेशनल हाईवे पर लगी रैलिंग से टकराई और पलट गई। कार एक के बाद एक तीन बार पलटी।
ढ़ाबा संचालक व स्थानीय लोगों ने की मदद
यह देख वहां िस्थत ढ़ाबा के संचालक और कर्मचारी कार के पास पहुंचे। कार में फंसे अमरप्रीत, उनकी पत्नी जसविन, बेटी मयका और सरगुन को कार से निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेन्स को इसकी सूचना दी। एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची, गंभीर अवस्था में अमरप्रीत समेत उनकी पत्नी व बच्चों को तत्काल कटनी िस्थत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घो षित कर दिया गया। वहीं जसविन, मयका और सरगुन को अस्पताल में उपचार दिया गया।
कटनी में ही हुआ पीएम, देर रात पहुंचा शव
घटना की जानकारी लगते ही परिजन जबलपुर से कटनी पहुंचे। कटनी में अमरप्रीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव देर रात जबलपुर िस्थत अमरप्रीत के घर पहुंचा।
बेटी का था कॉम्प्टीशन
अमरप्रीत के चाचा परमजीत सिंह ने बताया कि चार फैमली नए साल पर मुकुंदपुर जा रहीं थीं। सभी को एक साथ निकलना था, लेकिन मयका का ड्राइंग कॉम्प्टीशन था, इसलिए तीन फैमली निर्धारित समय पर निकल गई। व हीं मयका के काम्प्टीशन से लौटने के बाद अमरप्रीत व पत्नी व बच्चों के साथ रवाना हुए।
Published on:
27 Dec 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
