1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बारिश से मकान गिरा, एक की मौत, एक महिला दबी रेस्क्यू जारी- देखें लाइव वीडियो

जबलपुर में बारिश से मकान गिरा, एक की मौत, एक महिला दबी रेस्क्यू जारी- देखें लाइव वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
house.png

जबलपुर। पिछले दो दिनों से जबलपुर में हो रही बारिश से एक पुराना मकान धराशायी हो गया। इसमें एक की दबने से मौत हो गई, वहीं एक महिला दबी बताई जा रही है। जिसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9:45 बजे साठिया कुआ में स्व. ताराचंद जैन का 2 मंजिला पुराना मकान है। जिसमें 2 बेटे दीपक जैन एवं आलोक जैन सपरिवार रहते हैं। आज सुबह अचानक मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। मकान गिरने की सूचना परथाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी, टूआईसी बेलबाग उप निरीक्षक समीर खान स्टाफ के पहुंचे और हालात का जायजा लेकर लोगों को निकालने की व्यवस्था की।

सीएसपी अखिलेश गौर, सीएसपी ओमती आर.डी भारद्वाज, अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार समेत एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे। घायल आलोक जैन उम्र 45 वर्ष , श्रद्धा जैन उम्र 45 वर्ष, दीपक जैन उम्र 54 वर्ष को विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां आलोक जैन की मौत हो गई। घायल श्रद्धा जैन एवं दीपक जैन मेडिकल रेफर कर दिया गया। आलोक जैन की पत्नि मंजू अभी भी मकान के मलबे में दबी हुई हैं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम के द्वारा मलबा हटाया जा रहा है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि स्व. ताराचंद जैन के 4 बेटों में से 2 बेटे आलोक जैन एवं दीपक जैन पुष्तैनी मकान मे रहते थे, एक बेटा राजेश जैन पुश्तैनी मकान के पास तथा एक बेटा कृष्ण कुमार जैन, संगम कालेानी में सपरिवार रहते हैं, घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।